{"_id":"691ef7e0a7e0d06be70b2208","slug":"video-meritorious-students-were-awarded-at-moginand-school-cultural-programs-were-a-hit-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"मोगीनंद स्कूल में मेधावी विद्यार्थी किए पुरस्कृत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगीनंद स्कूल में मेधावी विद्यार्थी किए पुरस्कृत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में ब्लू स्टार कंपनी के प्लॉट हैड गिरीश परूंडेकर मुख्यातिथि रहे। जबकि मैनेजर जगदीश चंद, राहुल व विजय चौहान विशेष अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत पेश किया। इसके बाद मुख्य अध्यापिका शिभा खन्ना ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। छात्र-छात्राओं ने हिंदी, फिल्मी, पहाड़ी और देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब तालियां बटोरीं। अंत में मुख्य अतिथि ने शिक्षा, खेल व दूसरी गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। इसमें सानवी, आरूषी, समद्धि, कृतिका, अपेक्षा सिंह, जतिन चौहान, अंकित, अमित ठाकुर, खुशी, अनुष्का, लक्ष्मी, मिनाक्षी, जय कुमार, कुनाल, मोहम्मद आसिफ, विपिन बाजपेयी, दीक्षा, निहारिका, ज्योति, अंशिका, तमन्ना शर्मा, खुशबू, कुनाल सिंह आदि शामिल रहे। इसके अलावा तमन्ना शर्मा, नम्रता, सरगम, रिया पुंडीर, निहारिका, देवांशु चौहान, वंशिका, राजीव शर्मा, परिधि, माही, पलक, वंशिका, ज्योति, अदित्या, गरिमा, आरुषि, रिहाना, पलक, एकम, भानू धीमान, लविश कुमार, रागविंद राज कंवर, आयुष अत्री, तन्मय, रूचि, अमीषा, मेघा, रितिक, अभय, साहिल, आसिफ, लक्की थापा, विवेक, रजत, राहुल, प्रिंस, आसिफ आदि शामिल रहे। इस मौके पर स्कूल स्टॉफ, स्कूल प्रबंधन समिति और विद्यार्थी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।