{"_id":"691ee715dfccdb357f04552c","slug":"video-sirmour-dav-kangra-won-the-chess-competition-in-mens-and-womens-categories-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: पुरुष और महिला वर्ग में डीएवी कांगड़ा ने जीती शतरंज प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: पुरुष और महिला वर्ग में डीएवी कांगड़ा ने जीती शतरंज प्रतियोगिता
गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन में आयोजित एचपीयू की इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता के पुरूष और महिला वर्ग में डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा ने पहले स्थान पर जीत दर्ज की। वीरवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के संयुक्त निदेशक कपिल तोमर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश की। प्रतियोगिता के संयोजक नरेंद्र पंवार ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन पेश किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 33 महाविद्यालयों ने प्रतिभागिता की, जिसमें महिला वर्ग की 22 टीम में 107 प्रतिभागी और पुरुष वर्ग की 31 टीम में जिसमें 150 प्रतिभागी शामिल रहे। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय कफोटा के प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह ने पर्यवेक्षक की भूमिका अदा की। अंत में मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसमें में डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा ने पहला, राजकीय महाविद्यालय संजौली ने दूसरा और राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला ने तीसरा स्थान अर्जित किया। पुरूष वर्ग में डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा ने पहला, प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने दूसरा और राजकीय उपाधि महाविद्यालय संजौली ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य ओंकारचंद, डॉ विनीता पाल समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।