{"_id":"683edeeb225097b57a024636","slug":"video-una-mla-vivek-sharma-reviewed-the-preparations-for-piplu-fair-and-kutlehad-festival-2025-06-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: विधायक विवेक शर्मा ने की पिपलू मेला एवं कुटलैहड़ महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: विधायक विवेक शर्मा ने की पिपलू मेला एवं कुटलैहड़ महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र पारंपरिक पिपलू मेला 5 से 7 जून तक आयोजित होगा जबकि 7 जून की शाम को पहली बार भव्य “कुटलैहड़ महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा। इन दोनों ऐतिहासिक आयोजनों को सुनियोजित और स्मरणीय बनाने के लिए आज विधायक विवेक शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन उपमंडल अधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष में किया गया। बैठक में सुरक्षा, सफाई, यातायात नियंत्रण, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, सांस्कृतिक गतिविधियों, मंच व्यवस्था एवं अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई। विधायक विवेक शर्मा ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे जनसुविधा को सर्वोपरि रखते हुए पूर्ण समन्वय से कार्य करें, ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। विधायक शर्मा ने कहा पिपलू मेला हमारी परंपरा और कुटलैहड़ की विरासत का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहा कुटलैहड़ महोत्सव क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को नये आयाम देगा।” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति के अनुरूप सभी तैयारियां उत्तम स्तर पर पूरी की जाएं। अंत में विधायक ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे दोनों आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें, और इन्हें एक ऐतिहासिक व यादगार उत्सव के रूप में स्थापित करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।