Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
bitch and her puppies trapped in a historic well in Tohana, Fatehabad were rescued, demand for protection raised
{"_id":"683e8a6db9da0131ea0f27d3","slug":"video-bitch-and-her-puppies-trapped-in-a-historic-well-in-tohana-fatehabad-were-rescued-demand-for-protection-raised-2025-06-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के टोहाना में ऐतिहासिक कुएं में फंसी कुतिया और उसके बच्चों को बचाया गया, संरक्षण की उठी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के टोहाना में ऐतिहासिक कुएं में फंसी कुतिया और उसके बच्चों को बचाया गया, संरक्षण की उठी मांग
टोहाना के वार्ड 19 में बने एक पुराने ऐतिहासिक कुएं में एक कुतिया ने अपने बच्चों को जन्म दिया है। कई दिनों से उन्हें खाना-पानी नहीं मिल पा रहा था और उनके बच्चे बेहद कमजोर हो गए थे।
सूचना मिलते ही सहारा रेस्क्यू टीम द्वारा तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रयासों के बाद कुतिया और उसके सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, जहां उन्हें भोजन और देखभाल उपलब्ध करवाई गई।
इस मानवीय कार्य के साथ-साथ अब शहरवासियों की ओर से यह भी मांग उठाई गई कि ऐसे ऐतिहासिक स्थल, जो टोहाना के गौरवशाली अतीत की धरोहर हैं, उनकी मरम्मत व संरक्षण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ हमारी संस्कृति को संजोने का माध्यम बनेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों और बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र हो सकता है।
सरकार और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वे इस ऐतिहासिक कुएं की मरम्मत कराएं, उसे सुरक्षित करें और इसे एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में संरक्षित किया जाए, ताकि टोहाना का गौरव और भी बढ़ सके।
आपको बता दें कि पूर्व में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली के कार्यकाल के दौरान जब वे पुरातत्व विभाग के मंत्री थे तो इस बावड़ी का कार्य शुरू होने की उम्मीद थी तो विभाग की टीम ने यहां सर्वे भी किया था। उन्होंने कहा कि नायब सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।