{"_id":"682c786c4678874d1b097813","slug":"video-una-vinay-sharma-retaliated-on-the-statement-of-former-mla-satpal-singh-raijada-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: विनय शर्मा ने पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा के बयान पर किया पलटवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: विनय शर्मा ने पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा के बयान पर किया पलटवार
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा के उसे बयान को लेकर पलट वार किया है। जिसमें उन्होंने संतोषगढ़ और जिला मुख्यालय के कन्या और बाल विद्यालयों के विलय को रुकवाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक की पार्टी इस वक्त सत्ता में है, लेकिन पूर्व विधायक को यही नहीं पता कि उनकी सरकार स्कूलों को लेकर क्या फैसला ले रही है। उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी विडंबना हारे नकारे नेता के लिए यह है कि उनकी अपनी ग्राम पंचायत के प्राइमरी स्कूल में गंदगी का आलम है और वह दूसरे स्कूलों की बात करते फिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक का अपना गांव विधानसभा क्षेत्र का बूथ नंबर एक कहलाता है, जबकि जिन स्कूलों के विलय को लेकर पूरब विधायक ने आनन-फानन में श्रेय लेने का प्रयास किया है वह विधानसभा के अंतिम बूथ पर स्थित है। उन्होंने कहा कि अब पूर्व विधायक स्कूलों के विलय मामले में श्रेय लेने के लिए एकदम से उछलकर मीडिया के सामने आ गए लेकिन पूर्व विधायक को यह भी बताना चाहिए कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों को विलय करने का फैसला उनकी जानकारी के बगैर कैसे हो गया। भाजपा के जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक को अपने विधानसभा क्षेत्र की जानकारी तो तब हो जब वह लोगों से जुड़े हुए हों। उन्होंने कहा कि आज विधानसभा क्षेत्र में खुले आम पंजाब की लॉटरी अवैध रूप से बिक रही है, सट्टा माफिया पुलिस के सिर चढ़कर बोल रहा है, शराब माफिया ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अवैध खनन माफिया कानून व्यवस्था को धमकता नजर आ रहा है। यह सभी अवैध धंधे किसके संरक्षण में विधानसभा क्षेत्र में फल फूल रहे हैं पूर्व विधायक को यह भी जानकारी जनता के सामने रखनी चाहिए। विनय शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक अपनी पूरी तरह खो चुकी राजनीतिक करने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई लाभ नहीं होगा। विधानसभा क्षेत्र की जनता पिछले ढाई साल से उनके हर कारनामे पर नजर रखे हुए हैं। जिसका जवाब उन्हें हर हालत में लोगों को देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह से ठप होकर रह गए हैं लेकिन पूर्व विधायक और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी इस मामले में बिल्कुल भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।