{"_id":"682c230b645754bfc10a4911","slug":"video-grand-recreational-hub-will-be-built-near-noida-airport-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Greater Noida: YEIDA ने तैयार किया मास्टर प्लान, नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा भव्य रिक्रिएशनल हब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Greater Noida: YEIDA ने तैयार किया मास्टर प्लान, नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा भव्य रिक्रिएशनल हब
नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 20 May 2025 12:06 PM IST
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में अब केवल रिहायशी और औद्योगिक विकास ही नहीं, बल्कि विश्वस्तरीय मनोरंजन और सांस्कृतिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने 2,500 एकड़ में फैले रिक्रिएशनल ग्रीन ज़ोन में अत्याधुनिक रिक्रिएशन हब विकसित करने की योजना तैयार की है। इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में जीवन की गुणवत्ता को ऊंचा उठाना और पर्यटकों को आकर्षित करना है। प्रस्तावित रिक्रिएशनल सुविधाओं को भारत और विदेश की प्रसिद्ध परियोजनाओं से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया है। योजना के अनुसार, यहां एक एविएशन म्यूजियम, सांस्कृतिक केंद्र, जिमखाना क्लब, गोल्फ कोर्स, रिसॉर्ट्स, यमुना हाट और एक विशाल सार्वजनिक उद्यान विकसित किए जाएंगे। इसमें पोलेंड की तर्ज पर एविएशन म्यूजियम, गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स की तरह एक अत्याधुनिक सांस्कृतिक और परफॉर्मिंग आर्ट्स सेंटर बनेगा। दिल्ली हाट की तरह एक ओपन एयर मार्केट जिसमें हस्तशिल्प, खानपान और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए मंच होगा। उच्चस्तरीय खेल सुविधाओं से लैस होंगे, जो एलीट वर्ग और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी आकर्षित करेंगे। बंगलुरू के क्यूबन पार्क से प्रेरित बोटेनिकल गार्डन को विकसित किया जाएगा। परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है, जिसे आगामी बोर्ड बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। बोर्ड की मंजूरी के बाद, जिन सुविधाओं में टिकट आधारित प्रवेश होगा, उनकी भूमि को निजी क्षेत्र को आवंटित किया जाएगा। बाकी परियोजनाएं पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत विकसित की जाएंगी। परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है, जिसे आगामी बोर्ड बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। बोर्ड की मंजूरी के बाद, जिन सुविधाओं में टिकट आधारित प्रवेश होगा, उनकी भूमि को निजी क्षेत्र को आवंटित किया जाएगा। बाकी परियोजनाएं पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत विकसित की जाएंगी। छह सेक्टरों को इस रिक्रिएशनल ज़ोन के विकास के लिए चिह्नित किया है: -सेक्टर 16 – 190 हेक्टेयर, सेक्टर 22F – 256 हेक्टेयर, सेक्टर 23B – 14.6 हेक्टेयर, सेक्टर 23C – 58.9 हेक्टेयर, सेक्टर 23D – 190 हेक्टेयर और सेक्टर 23H – 210 हेक्टेयर है। हम नई नगरी को सिर्फ रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्र तक सीमित नहीं रखना चाहते। हमारा उद्देश्य है कि यहां के नागरिकों को विश्वस्तरीय जीवनशैली मिले। रिक्रिएशनल ग्रीन जोन के माध्यम से हम ऐसे सामाजिक और सांस्कृतिक हब विकसित करेंगे, जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करें।- डा अरुण वीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।