Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
VIDEO : A tree fell on a moving vehicle in Sirmaur father and son in the car narrowly escaped
{"_id":"66cad065f1204cc8eb004eef","slug":"video-a-tree-fell-on-a-moving-vehicle-in-sirmaur-father-and-son-in-the-car-narrowly-escaped","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सिरमौर में चलती गाड़ी पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे पिता-पुत्र, लापरवाही के लगाए आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सिरमौर में चलती गाड़ी पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे पिता-पुत्र, लापरवाही के लगाए आरोप
जिला मुख्यालय नाहन में रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे कोर्ट रोड़ पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां कालीस्थान मंदिर परिसर में विशालकाय पेड़ काटने का काम किया जा रहा था, इसी दौरान अचानक पेड़ सड़क पर चल रही गाड़ी पर गिर गया। गाड़ी में बाप-बेटा सवार थे। गनीमत रही कि पेड़ गाड़ी के बोनट पर गिरा, जिसके चलते बाप-बेटा बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद बाप-बेटा दोनों काफी देर तक गाड़ी में ही बैठे रहे और मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते रहे। मौके पर पहुंची प्रो. डॉ. वीना तोमर ने बताया कि उनके पति दिनेश तोमर ट्यूशन से बेटे अक्षत तोमर को घर वापिस लेकर आ रहे थे। तभी अचानक कालीस्थान मंदिर परिसर में काटा जा रहा हरा विशालकाय पेड़ उनकी गाड़ी पर गिर गया। उन्होंने कहा कि पेड़ काटने के दौरान पुरी तरह से लापरवाही बरती गई है न तो पेड़ काटने के दौरान दोनों तरफ से गाडिय़ों को रोका गया और न ही इस दौरान कोई सड़क पर मौजूद था। ऐसी लापरवाही के चलते आज वह अपना परिवार खो सकती थी। उन्होंने कहा कि यहां आसपास बच्चे भी खेलते हैं, ऐसे में यहां बड़ा हादसा पेश आ सकता है। उधर, गाड़ी में सवार दिनेश तोमर ने बताया कि यह सरासर लापरवाही है। यह शहर की प्रमुख सड़क में से एक है और यहां ट्रेफिक रहता है बावजूद इसके यहां इस प्रकार से लापरवाही बरते जाना दुखद है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता वह गाड़ी से नहीं उतरेंगे। हादसे के बाद सड़क पुरी तरह से बंद हो गई और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना पड़ा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।