शाजापुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में किला रोड पर स्थित एक घर में हिंदू युवती को बंधक बनाकर मुस्लिम युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था। मामले को लेकर मौके पर काफी हंगामा भी हुआ था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने भी जमकर नाराजगी जाहिर करने के साथ कोतवाली थाने का घेराव किया था। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, मामले में अब पुलिस ने जिस घर में दुष्कर्म हुआ था, उसके मालिक को नोटिस जारी किया है। कोतवाली थाना टीआई बृजेश मिश्रा ने बताया कि मकान मालिक मंगला अग्रवाल को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई है, नोटिस का जवाब आने के बाद मामले में नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
जमकर हुआ था हंगामा
मामला सामने आने के बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ था। मामले में आरोपी जैकी उर्फ तौसीफ द्वारा भीड़ पर पथराव भी किया गया था, जिस पर भीड़ ने उसे घेर कर पिटाई कर दी थी। मुश्किल उसे पुलिस ने बचाया और थाने लेकर गई थी। खास बात यह है कि जैकी ने हिंदू लड़की से विवाह किया है और मामले में दोनों पति-पत्नी आरोपी हैं। जैकी की पत्नी ने ही हिंदू युवती को अपनी बातों में उलझाया और मुस्लिम युवक से दोस्ती कराई, जिसके बाद युवक दानिश लाला ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। मामले में निक्की नाम का युवक भी आरोपी है।
साइबर सेल पुलिस ने 105 गुम मोबाइल तलाशकर मालिकों को लौटाए
शाजापुर साइबर सेल पुलिस ने बीते दो साल में गुम हुए 105 मोबाइल तलाश कर उनके मालिकों तक पहुंचाए। शनिवार को लालघाटी क्षेत्र स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने मोबाइल मालिकों को यह मोबाइल सौंपे। एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में यह मोबाइल गुम हुए थे, जिनकी शिकायत साइबर सेल को मिली थी।
साइबर सेल की पुलिस टीम ने इन मोबाइलों को काफी मेहनत करके ढूंढा और आज यह मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे जा रहे हैं। एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि अधिकांश मोबाइल व्यस्त क्षेत्र में गुम हुए थे। ऐसे में उन्होंने लोगों से आग्रह किया की भीड़ वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें और अपनी कीमती चीजों को संभाल कर रखें। गुम हुए मोबाइल ढूंढने में साइबर सेल प्रभारी विकास तिवारी, आरक्षक राजेश दांगी, अनिल सक्सेना घनश्याम राजपूत की मुख्य भूमिका रही।