{"_id":"66c98055a084d4a13d07325c","slug":"video-high-speed-truck-hit-electric-pole-accident-happened-outside-hamirpur-mini-secretariat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली के खंभे को मारी टक्कर, हमीरपुर मिनी सचिवालय के बाहर हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली के खंभे को मारी टक्कर, हमीरपुर मिनी सचिवालय के बाहर हुआ हादसा
सुजानपुर मार्ग पर मृदुल चौक पर आधी रात को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली के खंभे को टक्कर मारने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर शाहिद मृदुल शर्मा स्मारक के साथ बिजली के खंभे को टक्कर मार दी जिससे बिजली का खंबा टूट गया है। वहीं, जिस समय यह टक्कर हुई तो उसे समय एक बड़ा धमाका हुआ जिससे आसपास के लोग भी डर गए। वहीं, बिजली का खंभा टूट जाने से हमीरपुर से सुजानपुर वाया अनु जाने वाला मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया है और केवल दो पहिया वाहन ही इस मार्ग से गुजर पा रहे हैं, क्योंकि बिजली का खंभा टूट जाने के चलते सड़क के दोनों और तारें गिरी पड़ी हैं। हालांकि आधी रात को हुए इस हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब तक ट्रक वहां से फरार हो चुका था। बिजली का खंभा टूट जाने के चलते आधी रात से मृदुल चौक के आसपास की बिजली बाधित रही तो मिनी सचिवालय की बिजली भी गुल रही है। बता दें कि बिजली के टूटे हुए खंभे को बदलने के लिए आज शनिवार को विभाग को काफी समय लग सकता है जिसके चलते मिनी सचिवालय में आज बिजली न होने से कामकाज भी ठप रहेगा और इससे दिनचर्या के कामों को निपटने के लिए आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बिजली बोर्ड हमीरपुर के एसडीओ सौरव ने कहा कि सूचना मिलते हैं यहां पर कर्मचारियों को भेजा गया है। क्षतिग्रस्त खंभे को हटाया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।