Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
VIDEO : Even after 12 days families of Jejon Khadd flood accident did not get relief BJP MLA said Announce relief manual soon
{"_id":"66c888d3423835908402c903","slug":"video-even-after-12-days-families-of-jejon-khadd-flood-accident-did-not-get-relief-bjp-mla-said-announce-relief-manual-soon","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : 12 दिन बाद भी जेजों खड्ड बाढ़ हादसे के परिजनों को नहीं मिली राहत, भाजपा विधायक बोले- रिलीफ मैन्युअल की भी जल्द करें घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : 12 दिन बाद भी जेजों खड्ड बाढ़ हादसे के परिजनों को नहीं मिली राहत, भाजपा विधायक बोले- रिलीफ मैन्युअल की भी जल्द करें घोषणा
भाजपा मंडल ऊना ने जेजों खड्ड बाढ़ में जान गंवाने वाले परिवारों के आश्रितों को फौरी राहत प्रदान करने की मांग की है। शुक्रवार को विधायक सतपाल सत्ती के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारियों ने पहले मौन रखकर हादसे के मृतकों की आत्मिक शांति की भगवान से प्रार्थना की। तदोपरांत डीसी ऊना जतिन लाल के माध्यम से सीएम को ज्ञापन पत्र भेजा गया। बताया कि 11 अगस्त 2024 को जिला और आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ। इसी दौरान ऊना विधानसभा क्षेत्र के लोअर देहलां और भटोली के चार परिवारों के 11 सदस्य शादी समारोह में भाग लेने जाते हुए भारी बाढ़ की चपेट में आकर जेजों खड्ड में जान से हाथ धो बैठे थे। पीड़ित परिवारों के पास सांत्वना जताने के लिए खुद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारी भी वहां गए। लेकिन बड़े दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि इस अत्यंत दुखदाई घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद सरकार के किसी प्रतिनिधि या किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इन पीड़ित परिवारों को फौरी राहत के रूप में कोई आर्थिक सहायता नहीं दी। इस हादसे के बाद तीन परिवार ऐसे हैं, जिसमें केवल एक-एक सदस्य ही जीवित बच पाया। जिनमें से दो परिवारों के तो मुखिया ही इस हादसे में चले गए। जबकि एक परिवार का शेष बचा सदस्य अभी शिक्षा ही ग्रहण कर रहा है। चौथे परिवार में से जो गाड़ी का चालक इस हादसे का शिकार हुआ, वही उस परिवार का मुखिया और पालक था। मुख्यमंत्री इस पूरी घटना के बाद इन पीड़ित परिवारों को केवल मात्र गांव वासियों एवं रिश्तेदारों की ही मदद मिल रही है। जबकि आर्थिक मदद के रूप में यदि देखा जाए, तो प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से गायब नजर आ रहे हैं। यह दुर्घटना इतनी बड़ी थी कि जिसमें ऊना जिला शोक में डूब गया। इस दुखदायी मौके के ऊपर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर एवं हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने भी शोक संतप्त परिवारों के साथ दुख साझा किया। बताया कि इस घटना में दो परिवार ऐसे हैं। जिनके शेष बचे एक एक सदस्य घटना का पता चलते ही विदेश से अपना रोजगार छोड़कर वापस घर लौटे, जबकि अब उनका भी भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है। अब इस घटना को हुए दो हफ्ते होने को आए हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि इस ज्ञापन के बाद सरकारी तंत्र को पीड़ित परिवारों की असल मायनों में आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी करेंगे ताकि जिन्दा बचे परिवार के सदस्यों को सरकार की और से सहारा मिल सके। उन्होंने आशा जाहिर की है कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों को फौरी राहत प्रदान करने के साथ-साथ ऐसी घटनाओं में जान गंवाने वाले मृतकों के आश्रितों को सरकार की तरफ से दिए जाने वाले रिलीफ मैन्युअल की भी जल्द घोषणा करेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।