{"_id":"66c81d873575046e0a0d5201","slug":"video-police-recruitment-exam-starts-today-50-thousand-candidates-will-appear-for-the-exam-in-shamli","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पुलिस भर्ती परीक्षा आज से, शामली में 50 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, कड़ी चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को मिला प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पुलिस भर्ती परीक्षा आज से, शामली में 50 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, कड़ी चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को मिला प्रवेश
डिंपल सिरोही
Updated Fri, 23 Aug 2024 10:56 AM IST
शामली जिले में आज से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा होगी। जिसकी तैयारी पुलिस प्रशासन ने कर ली है। जनपद में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा पांच दिन तक चलेगी, जिसमें कुल 50 हजार 400 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। शुक्रवार को कुल 10 हजार 80 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों को 30 मिनट पहले केंद्र के अंदर भेजा जाएगा। ड्रोन से भी केंद्रों की निगरानी रखी जाएगी। उधर, एसटीएफ ने भी सुरक्षा के मद्देनजर जिले में डेरा डाला हुआ है।
नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक जेएस शाक्य ने बताया कि परीक्षा 23, 24, 25 और 30 व 31 अगस्त को दो-दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक होनी है। प्रत्येक पाली में पांच हजार 40 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। सभी केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक लेते हुए परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए है।
500 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई
डीआईओएस ने बताया कि हर कमरे में 24 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सभी केंद्रों पर लगभग 500 शिक्षक व शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक केंद्र पर चार से पांच सहायक शिक्षक रहेंगे। वहीं लगभग 50 शिक्षकों को रिजर्व के रूप में रखा जाएगा। किसी भी डिबार शिक्षक की ड्यूटी नहीं लगाई गई है।
आधार सत्यापन कराने के लिए 2.30 घंटे पहले पहुंचना होगा
पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के बाद बोर्ड और सरकार सख्त है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों के आधार कार्ड का ब्योरा मांगा था। जिन अभ्यर्थियों ने आधार कार्ड का ब्योरा आवेदन से नहीं हो पा रहा है, उनको परीक्षा केंद्र पर आधार सत्यापन कराने के लिए ढाई घंटे पहले पहुंचना पड़ेगा।
इन केंद्रों पर पहली पाली में ये अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
1-लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज थानाभवन 430
2- वीवी इंटर काॅलेज शामली 600
3-राजकीय पीजी कॉलेज कांधला 384
4-हिंदू कन्या इंटर कॉलेज शामली 384
5-आरके पीजी कॉलेज शामली 432
6-श्री चंदन लाल इंटर कॉलेज कांधला 600
7-राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली 480
8-पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना 432
9-बिग्रेडियर होशियार सिंह इंटर कॉलेज शामली 480
10-हिंदू इंटर कॉलेज कांधला 240
11-विजय सिंह पथिक राजकीय पीजी कॉलेज कैराना 240
12-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला 384
13-राजकीय महामाया पॉलीटेक्निक जसाला 144
नोट: दूसरी पाली में भी इतने ही अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
इन पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा केंद्रों पर कोई भी पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, इलेक्ट्रॉनिक पेन, मोबाइल फोन, चाबी, ब्लूटूथ डिवाइस, कैमरा, ईयरफोन, माइक्रो फोन, घड़ी, काला चश्मा, पर्स, हैंड बैग, सिगरेट, लाइटर, पैन ड्राइव, पेजर, कैल्कुलेटर, क्रेडिट व डेबिट कार्ड, इरेजर, खुला अथवा पैक किया हुआ खाना भी ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। अभ्यर्थी केवल बॉल पेन, प्रवेश पत्र व आधार कार्ड लेकर ही अंदर लेकर जा सकेंगे।
डीएम, एसपी ने लिया जायजा
डीएम रविंद्र सिंह, एसपी रामसेवक गौतम, एडीएम संतोष कुमार ने शामली के वीवी इंटर कॉलेज और अन्य केंद्रों जायजा लिया। मातहतों को लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने बताया कि अतिरिक्त फोर्स भी तैनात रहेगी, जो किसी भी सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंंचेगी।
मोबाइल शौचालय की व्यवस्था कराई
एसपी ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर अभ्यर्थियोंं के लिए मोबाइल शौचालय की व्यवस्था कराई गई है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और पीएसी के जवान भी तैनात रहेगे। उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।