{"_id":"66c89b6e348793d7940e26b9","slug":"video-panchayat-raj-department-meeting-held-in-una-development-works-discussed","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : ऊना में हुई पंचायती राज विभाग की बैठक, विकास कार्यों पर हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : ऊना में हुई पंचायती राज विभाग की बैठक, विकास कार्यों पर हुई चर्चा
डीआरडीए हाल ऊना में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग की बैठक हुई। बैठक में कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि बैठक की अध्यक्षता बीडीओ ऊना केएल वर्मा ने की। बैठक में कुटलैहड़ क्षेत्र के अधीन आने वाले पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि बैठक में उपस्थित जिला परिषद सदस्यों, बीडीसी सदस्यों व पंयाचत प्रधानों से लोअर कुटलैहड़ में चल रहे विकास कार्यों में जानकारी हासिल की। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि पूरे कुटलैहड़ में एक सामान विकास कार्य जारी है। अप्पर कुटलैहड़ के साथ-साथ लोअर कुटलैहड़ में चल रहे विकास कार्यों को तेजी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में विकास के लिए धन की कमी नहीं आएगी। विवेक शर्मा कहा कि 15वें वित्तयोग से कुटलैहड़ विस क्षेत्र की हर पंचायत में करोड़ो के विकास कार्य प्रगति पर चले हुए हैं, लेकिन कुछ जगहों पर विकास कार्य ठप्प होने के कारण आम जनता को भी परेशानी हो रही है। सभी कार्यो का खाका बनाकर हमें प्रदान करें, ताकि हम उक्त विकास कार्यो के लिए धन मुहैया करवा सके। विवेक शर्मा ने कहा कि कुटलैहड़ में सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य के मूलभूत ढांचे को जो बीते 20 वर्षों से खराब चल रहा है। इसके सुधार के लिए समय तो लगेगा। कुटलैहड़ में क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से विशेष चर्चा भी की है, ताकि कुटलैहड़ में विकास के नए पंख लग सके। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राम आसरा, बीडीसी चेयरमैन जसपाल सिंह, उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, सदस्य विकास सैणी, शोभित गौतम, जिला परिषद सदस्य उर्मिला शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।