Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
VIDEO : Press conference of DPE Union Sirmaur District President Sanjay Kumar in Nahan
{"_id":"669fa22f37f948608b045cc7","slug":"video-press-conference-of-dpe-union-sirmaur-district-president-sanjay-kumar-in-nahan","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नाहन में डीपीई संघ सिरमौर के जिला अध्यक्ष संजय कुमार की प्रेसवार्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नाहन में डीपीई संघ सिरमौर के जिला अध्यक्ष संजय कुमार की प्रेसवार्ता
नाहन में चंद रोज पहले हुए डीपीई संघ सिरमौर के चुनाव नियमानुसार और सर्वसम्मति से हुए हैं। इस प्रक्रिया में 40 से अधिक डीपीई ने भाग लिया। यह बात नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में डीपीई संघ सिरमौर के जिला अध्यक्ष संजय कुमार ने कही। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा 2019 से डीपीई संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष पद पर जबरदस्ती काबिज थे, जिन्हें कई बार चुनाव करवाने को लेकर कहा गया लेकिन आनाकानी करते हुए वह हमेशा चुनाव कराने से भागते रहे। इसके बाद चंद रोज पहले नाहन में डीपीई संघ की बैठक हुई और सभी ने नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए पुरजोर मांग रखी। यहां पर पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष भी मौजूद थे। जो चुनाव से पहले चले गए। अब वह इस चुनाव को असंवैधानिक करार दे रहे हैं। जिला अध्यक्ष संजय कुमार और वरिष्ठ उपाध्यक्ष भविंद्र सिंह ने कहा कि ये चुनाव सभी सदस्यों की सहमति से ही संपन्न कराए गए है और नियमानुसार नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर डीपीई संघ की कार्यकारिणी से एमपीएड वाले डीपीई ने सभी पदों से त्यागपत्र देकर नई एसोसिएशन पहले ही गठित कर चुके थे। इसके बाद शेष कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी त्याग पत्र दे चुके थे, अब पूर्व अध्यक्ष ही पुरानी कार्यकारिणी में अकेले थे, जो न तो पिछले छह साल से चुनाव करवा रहे थे और न ही पद छोड़ रहे थे। इसी कारण नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया है। इस मौके पर महासचिव सतीश पुंडीर, दिगविजय कंवर, महेश चंद आदि भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।