Hindi News
›
Video
›
India News
›
Ajit Pawar Death Plane Crash News: Fadnavis gave this big indication regarding the post of Deputy Chief Minist
{"_id":"697d0c360ee24f67c5036d67","slug":"ajit-pawar-death-plane-crash-news-fadnavis-gave-this-big-indication-regarding-the-post-of-deputy-chief-minist-2026-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ajit Pawar Death Plane Crash News: NCP के उपमुख्यमंत्री पद को लेकर बोले फडणवीस ने दिया ये बड़ा संकेत!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ajit Pawar Death Plane Crash News: NCP के उपमुख्यमंत्री पद को लेकर बोले फडणवीस ने दिया ये बड़ा संकेत!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 31 Jan 2026 03:30 AM IST
महाराष्ट्र में NCP के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री Ajit Pawar की मृत्यु के बाद महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद रिक्त हो गया है। इस राजनीतिक परिस्थितियों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि यह निर्णय पूरी तरह से NCP और दिवंगत नेता के परिवार के ऊपर छोड़ा जाएगा और उनका दल एवं महायुति सरकार इस फैसले के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं सरकार “NCP के निर्णय का समर्थन करेंगे और जो भी निर्णय पार्टी लेगी, हम उसका सम्मान करेंगे” — इस तरह से फडणवीस ने राजनीतिक तटस्थता और सहयोग का स्पष्ट संकेत दिया है।
फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि NCP नेताओं ने उनसे दो बार इस विषय पर बातचीत की है और यह जिम्मेदारी अब पार्टी के ऊपर है कि वे उपमुख्यमंत्री पद के लिए किस नेता को आगे करेंगे। उन्होंने यह भी दोहराया कि महाराष्ट्र सरकार और भाजपा NCP तथा उसके कार्यकर्ता और परिवार के फैसले के साथ खड़े हैं, जिससे यह संदेश जाता है कि सत्ता में गठबंधन और सहयोग सब बना रहेगा, भले ही नेतृत्व परिवर्तन हो रहा हो।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार फडणवीस का यह बयान महायुति के भीतर स्थिरता और सहयोग बनाए रखने का संकेत है, खासकर तब जब NCP अपना अगला उपमुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। NCP सूत्रों के अनुसार दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को प्रस्तावित उपमुख्यमंत्री पद के लिए आगे किया जा रहा है, और पार्टी की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुनकर शपथ लेने की तैयारी की जा रही है, जिसको लेकर फडणवीस ने “कोई आपत्ति नहीं” कहा है।
फडणवीस की इस टिप्पणी से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा कोई प्रत्यक्ष दखल नहीं करेगी बल्कि NCP को अपनी प्राथमिकता और पारिवारिक भावना के मुताबिक चुनाव करने के लिये स्वतंत्र छोड़ा जाएगा। इससे यह संकेत भी मिलता है कि महाविकास आघाड़ी से अलग अब गठबंधन के भीतर एक राजनीतिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश हो रही है, ताकि सरकार में लंबे समय तक स्थिरता बनी रहे और सत्ता संयोजन में कोई खींचतान न हो।
कुल मिला कर फडणवीस का यह बयान राजनीतिक समझौता और गठबंधन भावना की पुष्टि करता है, जिसमें वह NCP की स्वतंत्रता का सम्मान करते हुए यह दिखा रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री पद जैसे संवेदनशील मामलों को पार्टी और उसके परिवार की प्राथमिकता के साथ ही तय किया जाएगा। इससे यह भी संकेत मिलता है कि विधानसभा में सहयोग और सरकार की स्थिरता को किसी भी तरह से खतरे में नहीं आने दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।