Hindi News
›
Video
›
India News
›
BJP Leaders Clash: BJP leaders scuffle in front of Keshav Maurya, video goes viral
{"_id":"697cce9a6919d6f2c50b8591","slug":"bjp-leaders-clash-bjp-leaders-scuffle-in-front-of-keshav-maurya-video-goes-viral-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"BJP Leaders Clash: केशव मौर्या के सामने BJP नेताओं ने की धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP Leaders Clash: केशव मौर्या के सामने BJP नेताओं ने की धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Fri, 30 Jan 2026 09:00 PM IST
Link Copied
यूपी के अयोध्या से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में ही बीजेपी नेताओं के बीच मंच पर धक्का-मुक्की हो गई। यह घटना उस वक्त हुई, जब डिप्टी सीएम एक शोक सभा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
यह मामला अयोध्या में पूर्व विधायक खब्बू तिवारी की माता के तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम का है। गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। मंच पर उनके साथ कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
इसी दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद पांडेय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। मंच पर अचानक हुए इस हंगामे से वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।
कार्यक्रम में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंच पर ही दोनों नेता एक-दूसरे को धक्का देते नजर आ रहे हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। विपक्ष भी इस वीडियो को लेकर बीजेपी पर सवाल खड़े कर सकता है।
इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी और नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता भी मंच पर मौजूद थे। सभी नेताओं के सामने हुई इस झड़प ने पार्टी की अंदरूनी कलह को भी उजागर कर दिया है।
फिलहाल इस मामले पर बीजेपी संगठन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि वायरल वीडियो के बाद पार्टी नेतृत्व इस मामले में संज्ञान ले सकता है।
सवाल ये है कि क्या बीजेपी इस सार्वजनिक झड़प को गंभीरता से लेगी, या फिर इसे आपसी विवाद मानकर नजरअंदाज कर दिया जाएगा?
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।