Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Before PM Modi's visit to Bihar, BJP has prepared this new political equation
{"_id":"68c33f4d81d9837653063943","slug":"bihar-election-2025-before-pm-modi-s-visit-to-bihar-bjp-has-prepared-this-new-political-equation-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले, भाजपा ने तैयार किया ये नया सियासी समीकरण","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले, भाजपा ने तैयार किया ये नया सियासी समीकरण
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 12 Sep 2025 02:59 AM IST
Link Copied
बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को दो बड़े तोहफे दिए हैं। एक तोहफा सड़क के लिए है और दूसरा रेल मार्ग के लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बिहार को सड़क और रेल मार्ग की सौगात दी है। सरकार ने सड़क निर्माण के लिए 4,447 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके साथ ही, 3,169 करोड़ रुपये की लागत से 177 किलोमीटर लंबी डबल-लेन रेलवे लाइन बनेगी। कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स ने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट सिंगल रेलवे लाइन सेक्शन को डबल करने की मंजूरी दी है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार बिहार के विकास का सपना पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन है कि एक नया भारत बने। इससे क्षेत्र के लोग "आत्मनिर्भर" बनेंगे। क्षेत्र में विकास होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा।
सरकार भारत को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इसके लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं। पीएम-गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान भी बनाया गया है। इससे अलग-अलग तरह के यातायात को बेहतर बनाया जाएगा। सामान और लोगों को लाने-ले जाने में आसानी होगी। यह प्रोजेक्ट बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में फैला है। इससे इंडियन रेलवे का नेटवर्क 177 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा। यह रेल लाइन कई प्रसिद्ध जगहों को जोड़ेगी। इनमें देवघर (बाबा बैद्यनाथ धाम) और तारापीठ (शक्ति पीठ) शामिल हैं। इससे इन तीर्थ स्थलों पर आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस महीने दो बिहार दौरा होनेवाले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर अमित शाह पटना में 18 और 27 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के साथ बैठकें करेंगे. इन बैठकों में अमित शाह बिहार के भाजपा नेताओं को आगामी चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. इनमें उम्मीदवारों के चयन समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा संभव है. अमित शाह से पहले पीएम मोदी का बिहार दौरा होने वाला है. प्रधानमंत्री की 15 सितंबर को पूर्णिया में जनसभा प्रस्तावित है. यहां से पूर्णिया एयरपोर्ट, पटना मेट्रो , दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री बिहार के गयाजी आयेंगे और माता-पिता का तर्पण करेंगे.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।