Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: NDA seat sharing deal finalised, Chirag, Manjhi, Kushwaha agree on this many seats.
{"_id":"68e9e69b5b0da819ac09214e","slug":"bihar-election-2025-nda-seat-sharing-deal-finalised-chirag-manjhi-kushwaha-agree-on-this-many-seats-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: NDA सीट शेयरिंग पर बन गई बात, इतनी सीटों पर मान गए चिराग, मांझी, कुशवाहा।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: NDA सीट शेयरिंग पर बन गई बात, इतनी सीटों पर मान गए चिराग, मांझी, कुशवाहा।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 11 Oct 2025 10:39 AM IST
क्या राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीटों के बंटवारे का काम पूरा हो गया है? क्या एनजीए के घटक दल मान गए है? क्या चिराग पासवान को बीजेपी ने मना लिया है? सूत्र बता रहे हैं कि इस बात की पूरी संभावना है कि शनिवार की देर शाम इसकी विधिवत घोषणा कर दी जाएगी। मीडिया से उक्त बातें शुक्रवार की देर शाम प्रदेश मुख्यालय में बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कही। प्रश्न के उत्तर में जायसवाल ने कहा कि सभी सीटों पर घटक दलों के बीच सहमति बन गई है। शीघ्र ही औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे के उपरांत प्रत्याशियों की सूची चरणवार घोषित की जाएगी।जायसवाल ने दावा किया कि शीघ्र ही महागठबंधन के कई निवर्तमान विधायक एवं बड़े नेता भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। महागठबंधन में अगले दो दिन के अंदर बड़ा भगदड़ मचने वाला है। उधर, शुक्रवार की देर रात जायसवाल दिल्ली चले गए। चर्चा है कि सीट बंटवारे को लेकर अंतिम सूची पर विमर्श के लिए जायसवाल को दिल्ली बुलाया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति एवं रविवार को संसदीय बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है। दोनों बैठक के उपरांत भाजपा प्रत्याशियों की सूची पर अंतिम मुहर लग जाएगी। इससे पहले सीटों की बंटवारे की घोषणा होगी। इसकी सूचना मिलते ही भाजपा के कई विधायक एवं दर्जनों भावी प्रत्याशी दिल्ली पहुंच गए हैं।
वहीं, टिकट के कई दावेदार दिल्ली में कैंप किए हुए हैं।भाजपा नेताओं, विशेष रूप से धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, ने लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा आर) के प्रमुख चिराग पासवान से कई बार मुलाकात की। गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह नित्यानंद राय ने दिल्ली में चिराग पासवान से मुलाकात की, जिसके बाद दोनों नेता संतुष्ट दिखे। चिराग पासवान ने भी संकेत दिया कि एनडीए में "सब कुछ ठीक" है। लोजपा आर के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने बताया कि बातचीत बहुत तेज़ी से आगे बढ़ी है और अब अंतिम चरण में है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा हमारी पार्टी के मान-सम्मान का ध्यान रखा है। हालंकि लोजपा आर नेताओं ने सीटों की संख्या का खुलासा नहीं किया, लेकिन भाजपा सूत्रों ने बताया कि लोजपा आर को 26 विधानसभा सीटों की पेशकश की गई है और सौदा पक्का हो चुका है।लोजपा आर के साथ समझौता होते ही, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा जैसे अन्य सहयोगियों से मुलाकात की। भाजपा सूत्रों ने बताया कि सीटों का मामला सहयोगी दलों के बीच सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है। जीतन राम मांझी की पार्टी को 8 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 7 सीटें मिलने की संभावना है।भाजपा और जदयू ने पहले ही तय कर लिया है कि वे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
सूत्रों के अनुसार, जदयू और भाजपा दोनों लगभग 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं। सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा शनिवार को पटना में एनडीए के राज्य नेताओं की ओर से की जा सकती है। इसी दिन, बीजेपी के राज्य नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है, जहां उम्मीदवारों के चयन के लिए एक कोर ग्रुप बैठक होगी। रविवार को, बीजेपी पहले चरण के उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी। सूत्रों के अनुसार, एनडीए के सहयोगी सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की योजना बना रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।