Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: When will the seat sharing in NDA be finalised, Dilip Jaiswal makes a big revelation!
{"_id":"68e80e91d5f923f3960c5a82","slug":"bihar-election-2025-when-will-the-seat-sharing-in-nda-be-finalised-dilip-jaiswal-makes-a-big-revelation-2025-10-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर कब लगेगी मुहर, दिलीप जायसवाल ने किया बड़ा खुलासा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर कब लगेगी मुहर, दिलीप जायसवाल ने किया बड़ा खुलासा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 10 Oct 2025 01:05 AM IST
Link Copied
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर चल रही अटकलों के बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं और यह संकेत दिया है कि समझौते को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, 13 अक्टूबर तक एनडीए की पहली सूची जारी होने की प्रबल संभावना है।
दिलीप जायसवाल ने सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत पर कई अहम बातें कही हैं, जिनसे गठबंधन की रणनीति का पता चलता है जायसवाल ने सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बयान यह दिया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए के भीतर कोई भी दल "बड़े भाई" या "छोटे भाई" की भूमिका में नहीं रहेगा। इसका सीधा मतलब यह है कि मुख्य सहयोगी दलों, भाजपा और जदयू (JDU) के बीच सीटों का बंटवारा लगभग बराबरी का हो सकता है।
उन्होंने सहयोगियों के बीच किसी भी तरह के मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए बार-बार कहा है कि एनडीए में "चट्टानी एकता" है और गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा। जायसवाल ने यह भी स्पष्ट किया है कि सीट बंटवारे का अंतिम फॉर्मूला और इसकी आधिकारिक घोषणा करने का अधिकार केवल एनडीए के केंद्रीय नेतृत्व को है। उन्होंने कहा कि सही समय पर केंद्रीय नेतृत्व ही इस पर जानकारी देगा।
विभिन्न रिपोर्टों और नेताओं के बयानों के अनुसार, एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है और इसकी औपचारिक घोषणा कुछ ही दिनों में होने की उम्मीद है। कई मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एनडीए के सभी घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर एक व्यापक सहमति बन गई है। गठबंधन की पहली संयुक्त सूची 13 अक्टूबर, 2025 को जारी की जा सकती है।
उम्मीदवारों के नाम और सीटों को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। 11 अक्टूबर को भाजपा की बिहार कोर ग्रुप की बैठक और 12 अक्टूबर को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होनी है। इन बैठकों के बाद किसी भी समय औपचारिक घोषणा की जा सकती है। दिलीप जायसवाल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एनडीए एकजुट है और सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है। अब बस केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इसकी औपचारिक घोषणा का इंतजार है, जिसके 13 अक्टूबर तक होने की पूरी संभावना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।