Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election Result 2025: Chirag Paswan targets the Grand Alliance after the spectacular victory in Bihar!
{"_id":"6918fe695c61d72d9a0f88c3","slug":"bihar-election-result-2025-chirag-paswan-targets-the-grand-alliance-after-the-spectacular-victory-in-bihar-2025-11-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election Result 2025: बिहार में शानदार जीत पर चिराग पासवान ने महागठबंधन पर साधा निशाना!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election Result 2025: बिहार में शानदार जीत पर चिराग पासवान ने महागठबंधन पर साधा निशाना!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 16 Nov 2025 03:57 AM IST
केंद्रीय मंत्री और LJP(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "चुनाव के समय प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं आगे आकर चुनाव का नेतृत्व किया.मुझे लगता है कि हमारी एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत रही है। हम सभी ने एक दूसरे का साथ दिया और हम एक लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहे महागठबंधन और RJD बिहार में समाप्त हो गई है बिहार की जनता ने पूरी तरह से जातिवाद और सांप्रदायिकता फैलाने वाली सोच को खत्म कर दिया है।"
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम काफी रोमांचक रहे, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 125 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया और नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपनी सत्ता बरकरार रखी। कुल 243 विधानसभा सीटों में बहुमत का आँकड़ा 122 था। एनडीए गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 74 सीटें जीतीं, जबकि जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) को 43 सीटें मिलीं। इसके अलावा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) (HAMS) ने 4 और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने 4 सीटें जीतीं।
मुख्य विपक्षी गठबंधन, राजद महागठबंधन, को 110 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आँकड़े से 12 कम थीं। इस गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, हालांकि वह सरकार बनाने से चूक गई। तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे। महागठबंधन में अन्य पार्टियों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) को 19, भाकपा (मा-ले) लिबरेशन को 12, और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) तथा भाकपा (मार्क्सवादी) (CPM) को 2-2 सीटें मिलीं।
अन्य दलों में, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सीमांचल क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5 सीटें जीतीं। इसके अतिरिक्त, बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 1, और एक निर्दलीय प्रत्याशी को भी जीत मिली। इस चुनाव में कई एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए थे, जिन्होंने महागठबंधन को बढ़त दिखाई थी, लेकिन वास्तविक परिणामों में एनडीए ने बहुमत हासिल किया और नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री बने।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।