Hindi News
›
Video
›
India News
›
BMC Election Results: Shinde meets newly elected councillors, new plan prepared, will there be a big game for
{"_id":"696d41492f7afa084c08d6ff","slug":"bmc-election-results-shinde-meets-newly-elected-councillors-new-plan-prepared-will-there-be-a-big-game-for-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"BMC Election Results: नवनिर्वाचित पार्षदों से मिले शिंदे, तैयार हुआ नया प्लान मेयर पद पर होगा बड़ा खेला?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BMC Election Results: नवनिर्वाचित पार्षदों से मिले शिंदे, तैयार हुआ नया प्लान मेयर पद पर होगा बड़ा खेला?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 19 Jan 2026 03:30 AM IST
Link Copied
पार्टी के नए चुने गए कॉर्पोरेटरों से मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैंने नए पार्षदों को बधाई दी है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। मैंने उन्हें अपने वार्ड में सफाई और पानी की समस्या पर ध्यान देने का निर्देश दिया है। उन्हें अपने-अपने वार्ड में सफाई और ओवरऑल डेवलपमेंट पर ध्यान देना चाहिए। मुंबई ने डेवलपमेंट को अपनाया है और एंटी-डेवलपमेंट को नकार दिया है। मुंबई के लोगों ने अपना भरोसा दिखाया है। महाराष्ट्र में भाजपा नंबर वन पार्टी है और शिवसेना कम समय में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।"
बैठक के दौरान शिंदे ने सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्ड के विकास के लिए 'शॉर्ट- टर्म', 'मिड-टर्म' और 'लॉन्ग-टर्म' योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब भावनात्मक राजनीति का दौर खत्म हो चुका है और पार्षदों को केवल विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने नगरसेवकों को सलाह दी कि वे सुबह जल्दी उठकर अपने वार्ड का दौरा करें, साफ-सफाई (डीप-क्लीन ड्राइव) सुनिश्चित करें और जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि "जनता की आवाज सुनी जानी चाहिए और वार्ड स्तर पर काम जमीन पर दिखना चाहिए।"
चुनाव परिणामों के बाद पार्षदों को मुंबई के बांद्रा स्थित 'ताज लैंड्स एंड' होटल में ठहराया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इसका मुख्य कारण अन्य दलों द्वारा संभावित 'हॉर्स ट्रेडिंग' (पार्षदों की खरीद-फरोख्त) को रोकना है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसे पार्षदों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला (वर्कशॉप) बताया गया है।
बीएमसी में बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 29 सीटें जीती हैं। महायुति (गठबंधन) के पास कुल 118 सीटें हैं, जो बहुमत (114) से अधिक हैं। शिंदे ने दावा किया है कि मुंबई का अगला मेयर 'महायुति' का ही होगा, हालांकि शिंदे गुट द्वारा ढाई-ढाई साल के मेयर फॉर्मूले की मांग की खबरें भी चर्चा में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।