Hindi News
›
Video
›
India News
›
Prayagraj News: Rakesh Tikait made this big demand from PM Modi in the Chintan Shivir, took a bath in the Gang
{"_id":"696bf3136768ed98840aa74d","slug":"prayagraj-news-rakesh-tikait-made-this-big-demand-from-pm-modi-in-the-chintan-shivir-took-a-bath-in-the-gang-2026-01-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Prayagraj News: चिंतन शिविर में राकेश टिकैत ने पीएम मोदी से कर दी ये बड़ी मांग, किया गंगा में स्नान!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Prayagraj News: चिंतन शिविर में राकेश टिकैत ने पीएम मोदी से कर दी ये बड़ी मांग, किया गंगा में स्नान!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 18 Jan 2026 03:30 AM IST
Link Copied
BKU नेता राकेश टिकैत ने माघ मेला 2026 पर कहा, "स्नान बढ़िया है। सौभाग्यशाली व्यक्ति को माघ मेले में स्नान का अवसर मिलता है। किसानों की बैठक यहां पर होती है कि पिछले 6 महीने में क्या किया और अगले 6 महीने में क्या करना है। प्रयागराज में आयोजित माघ मेला 2026 के दौरान भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार और राजनीतिक व्यवस्था पर कड़ा प्रहार किया है। टिकैत ने मेले में आयोजित तीन दिवसीय 'राष्ट्रीय किसान चिंतन शिविर' (किसान कुम्भ) में भाग लिया और कई महत्वपूर्ण बयान दिए।
राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की एकता को तोड़ने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए देश में रणनीति के तहत 5,000 से अधिक छोटे-छोटे किसान संगठन खड़े कर दिए गए हैं।
टिकैत ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग दोहराते हुए कहा कि सरकार 'सपोर्ट प्राइस' दे रही है, 'बेनिफिट प्राइस' नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका भारत सरकार पर 'फ्री ट्रेड एग्रीमेंट' (FTA) के लिए दबाव न बनाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए संरक्षणवादी कृषि नीति अपनाई जाए। मायावती पर बयान: टिकैत ने दावा किया कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बसपा प्रमुख मायावती भाजपा के इशारे पर टिकटों का बंटवारा करेंगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय किसान यूनियन किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करेगी और किसान अपना फैसला स्वयं करेंगे। उन्होंने खुद को 'रघुवंशी' बताते हुए कहा कि हम भगवान राम के असली वंशज हैं, जबकि भाजपा ने मंदिर और ट्रस्ट पर कब्जा कर लिया है।
टिकैत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की आलोचना करते हुए उसे केंद्र सरकार का 'थानेदार' करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को डराने और चुनावी रंजिश निकालने के लिए ईडी का इस्तेमाल एक हथियार के रूप में किया जा रहा है।
चिंतन शिविर के दौरान एक दिलचस्प वाकया भी सामने आया। जब शिविर के भंडारे में सब्जी बनने में देरी हुई, तो राकेश टिकैत खुद किचन में पहुंच गए। उन्होंने खुद आलू-मटर-पनीर की सब्जी बनाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।