Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi in Indore: Rahul Gandhi meets the families of the victims of the water tragedy
{"_id":"696bb0b3cf08bd8e3e045220","slug":"rahul-gandhi-in-indore-rahul-gandhi-meets-the-families-of-the-victims-of-the-water-tragedy-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi in Indore: जल कांड पीड़ितों के परिजनों से मिले राहुल गांधी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi in Indore: जल कांड पीड़ितों के परिजनों से मिले राहुल गांधी
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Sat, 17 Jan 2026 09:24 PM IST
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हुई मौतों और बड़ी संख्या में बीमार लोगों के मामले ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है। इसी कड़ी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को इंदौर पहुंचे और पीड़ितों से सीधे मुलाकात कर उनका दर्द सुना। राहुल गांधी ने सबसे पहले बॉम्बे अस्पताल जाकर भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की। करीब 15 मिनट तक उन्होंने इलाज, हालात और प्रशासनिक मदद को लेकर जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भी मौजूद रहे।
अस्पताल से निकलने के बाद राहुल गांधी सीधे भागीरथपुरा बस्ती पहुंचे, जहां दूषित जल कांड से प्रभावित परिवारों से उन्होंने आमने-सामने बातचीत की। यहां उन्होंने मृतकों के स्वजनों और पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। पीड़ितों से संवाद के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि “इस लापरवाही का कोई न कोई जिम्मेदार जरूर होगा। आज भी यहां लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है। गंदा पानी पीने से लोगों की जान गई है, और सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।”
राहुल गांधी ने स्मार्ट सिटी के दावों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “कहा गया था कि देश को स्मार्ट सिटी दी जाएंगी, लेकिन ये कैसी स्मार्ट सिटी है जहां पीने का साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है। इंदौर जैसे शहर में लोग पानी पीकर मर रहे हैं, यही है अर्बन मॉडल।” उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति सिर्फ इंदौर में नहीं, बल्कि देश के कई शहरों में है, जहां साफ पानी और कम प्रदूषण जैसी बुनियादी सुविधाएं सरकार मुहैया नहीं करा पा रही है।
पानी की टंकी की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने उसे “सिंबल” बताया। उन्होंने कहा कि फिलहाल सिर्फ बैंडेज लगाया गया है, जो कुछ दिनों तक चलेगा। “जब मीडिया और देश का ध्यान रहेगा, तब तक काम होगा, लेकिन जैसे ही ध्यान हटेगा, हालात फिर वही हो जाएंगे।” उन्होंने जोर देकर कहा कि पीड़ित चाहते हैं कि स्थायी समाधान हो और सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाए।
मीडिया के सवालों पर राहुल गांधी ने साफ कहा कि वे यहां विपक्ष के नेता के तौर पर आए हैं, न कि राजनीति करने। “यह राजनीति नहीं है, यहां लोगों की मौत हुई है। अगर देश में लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है, तो मेरा कर्तव्य है कि मैं उनके साथ खड़ा रहूं। इसे आप राजनीति कहें या कुछ और, मुझे फर्क नहीं पड़ता,” उन्होंने कहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।