Hindi News
›
Video
›
India News
›
Manikarnika Ghat Demolition: Congress protests over Manikarnika Ghat, Ajay Rai lashes out at CM Yogi!
{"_id":"696be71baf9370e2f30f392a","slug":"manikarnika-ghat-demolition-congress-protests-over-manikarnika-ghat-ajay-rai-lashes-out-at-cm-yogi-2026-01-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Manikarnika Ghat Demolition: मणिकर्णिका घाट को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन,CM योगी पर भड़के अजय राय!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Manikarnika Ghat Demolition: मणिकर्णिका घाट को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन,CM योगी पर भड़के अजय राय!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 18 Jan 2026 02:30 AM IST
Link Copied
वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्य को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इस विवाद की मुख्य बातें और ताज़ा घटनाक्रम नीचे विस्तार से दिया गया है वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास (Redevelopment) के लिए चलाए जा रहे 'बुल्हडोजर अभियान' और तोड़फोड़ का कांग्रेस विरोध कर रही है।
अजय राय का आरोप है कि विकास के नाम पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा स्थापित प्राचीन मूर्तियों और मंदिरों को तोड़ा गया है।विरासत पर हमला: कांग्रेस का दावा है कि काशी की सदियों पुरानी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को नष्ट किया जा रहा है। अजय राय ने आरोप लगाया कि कॉरिडोर के नाम पर प्राचीन अक्षय वट वृक्ष को भी नुकसान पहुँचाया गया।
अजय राय ने दिल्ली और वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री योगी और भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए:उन्होंने कहा कि जो सरकार धर्म के नाम पर राजनीति करती है, वही आज प्राचीन मंदिरों को तोड़ रही है। उन्होंने भाजपा को "नास्तिक" करार दिया।राय ने कहा कि मणिकर्णिका घाट दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और वहां हो रही तोड़फोड़ "बाबा विश्वनाथ" और "काशीवासियों" का अपमान है। उन्होंने मांग की है कि घाट पर चल रहा काम तुरंत रोका जाए और धार्मिक विद्वानों व स्थानीय लोगों से सलाह लेने के बाद ही इसे आगे बढ़ाया जाए।
विवाद बढ़ता देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद वाराणसी पहुंचे और स्थिति स्पष्ट की CM योगी ने कहा कि कांग्रेस AI (Artificial Intelligence) के जरिए फर्जी वीडियो बनाकर जनता को गुमराह कर रही है।उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी मंदिर नहीं तोड़ा गया है और माता अहिल्याबाई की मूर्ति पूरी तरह सुरक्षित है, उसे केवल संरक्षित किया जा रहा है।उन्होंने कांग्रेस पर विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का आरोप लगाया और कहा कि सौंदर्यीकरण से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भ्रामक और एआई-जनरेटेड वीडियो फैलाने के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ वाराणसी के चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस सांसद पप्पू यादव सहित कुछ अन्य नेताओं के नाम भी सामने आए हैं।
फिलहाल, घाट पर पुनर्विकास का काम चर्चा में है। जिला प्रशासन का कहना है कि वे सभी प्राचीन प्रतीकों को संरक्षित कर रहे हैं और काम पूरा होने के बाद उन्हें उचित स्थान पर पुनः स्थापित किया जाएगा, जबकि विपक्ष इसे 'विरासत का विनाश' बताकर आंदोलन की चेतावनी दे रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।