Hindi News
›
Video
›
India News
›
CM Yogi on Akhilesh Yadav: CM Yogi lashes out at Akhilesh for naming rioters, also attacks UGC!
{"_id":"697922a2d36c5df55a09fee4","slug":"cm-yogi-on-akhilesh-yadav-cm-yogi-lashes-out-at-akhilesh-for-naming-rioters-also-attacks-ugc-2026-01-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"CM Yogi on Akhilesh Yadav: दंगाइयों का नाम लेकर अखिलेश पर भड़के CM योगी, UGC पर भी घेरा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
CM Yogi on Akhilesh Yadav: दंगाइयों का नाम लेकर अखिलेश पर भड़के CM योगी, UGC पर भी घेरा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 28 Jan 2026 03:30 AM IST
Link Copied
उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस समय तीखी बयानबाज़ी देखने को मिली जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक मंच से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर दंगाइयों का नाम लेकर निशाना साधा। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान जिन लोगों ने दंगे, अराजकता और कानून व्यवस्था को चुनौती दी थी, उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ था और आज वही लोग खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की राजनीति तुष्टिकरण पर आधारित रही है, जिसमें अपराधियों और दंगाइयों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने का प्रयास किया गया।
सीएम योगी ने उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी सरकार आने के बाद कानून का राज स्थापित किया गया और किसी भी जाति या धर्म को देखे बिना अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई, जबकि पहले सरकार की कमजोरी के कारण आम जनता असुरक्षित महसूस करती थी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन दंगाइयों के नाम आज सामने आ रहे हैं, वही लोग उस दौर में सत्ता के करीबी माने जाते थे और उनके खिलाफ कार्रवाई करने से प्रशासन को रोका जाता था। मुख्यमंत्री के इस बयान को आगामी चुनावों और राजनीतिक रणनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है, क्योंकि कानून व्यवस्था का मुद्दा उत्तर प्रदेश की राजनीति में हमेशा से अहम रहा है। दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी की ओर से इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक बदले की भावना बताया गया है।
अखिलेश यादव के समर्थकों का कहना है कि सीएम योगी जनता का ध्यान महंगाई, बेरोज़गारी और विकास से जुड़े मुद्दों से हटाने के लिए इस तरह की बयानबाज़ी कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने प्रदेश की सियासत को और गरमा दिया है, जहाँ एक ओर भाजपा कानून-व्यवस्था को अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश कर रही है, वहीं विपक्ष इसे अतिशयोक्ति और एकतरफ़ा प्रचार बता रहा है। कुल मिलाकर, दंगाइयों का नाम लेकर अखिलेश यादव पर सीएम योगी का यह हमला सिर्फ़ एक बयान नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में दो अलग-अलग शासन मॉडल और विचारधाराओं की टकराहट को भी दर्शाता है, जिसका असर आने वाले समय में राजनीतिक माहौल और जनमत पर साफ़ तौर पर दिखाई दे सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।