Hindi News
›
Video
›
India News
›
CM Yogi Targeted SP And Congress: CM Yogi scolded Congress-SP regarding Ayodhya Deepotsav
{"_id":"68f6a8af69369791ad0fd4cd","slug":"cm-yogi-targeted-sp-and-congress-cm-yogi-scolded-congress-sp-regarding-ayodhya-deepotsav-2025-10-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"CM Yogi Targeted SP And Congress: अयोध्या दीपोत्सव को लेकर सीएम योगी ने कांग्रेस-सपा को जमकर सुनाया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
CM Yogi Targeted SP And Congress: अयोध्या दीपोत्सव को लेकर सीएम योगी ने कांग्रेस-सपा को जमकर सुनाया
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 21 Oct 2025 02:55 AM IST
सीएम योगी का यह बयान अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर आया, जहाँ लाखों दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। उनका इशारा 1990 में अयोध्या में हुई उस घटना की ओर था, जब तत्कालीन समाजवादी पार्टी की मुलायम सिंह यादव सरकार ने कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया था। उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को "काल्पनिक" बताया था।
सीएम योगी ने अपनी सरकार के कार्यों की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए कहा कि जहाँ पहले की सरकारें रामभक्तों पर गोली चलवाती थीं और अयोध्या की पहचान को मिटाने का प्रयास करती थीं, वहीं उनकी सरकार अयोध्या का गौरव पुनर्स्थापित कर रही है और दीपोत्सव जैसे भव्य आयोजन कर रही है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अयोध्या में दीपोत्सव 2025 के कार्यक्रम के दौरान दिया था। उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा: "उन्होंने (सपा) रामभक्तों पर गोलियां चलाईं, हम दिए जला रहे हैं।"
दीपोत्सव का आयोजन भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या वापस लौटने की खुशी में किया जाता है। अयोध्यावासियों ने उनके आगमन पर पूरे नगर को दीपों से सजाया था, जिसकी परंपरा को अब भव्य रूप में मनाया जाता है। यह महोत्सव अब केवल एक धार्मिक आयोजन न रहकर भारतीय संस्कृति और विरासत का एक बड़ा प्रतीक बन चुका है, जो 'अंधकार पर प्रकाश की विजय' के शाश्वत संदेश को दुनिया के सामने रखता है। शाम को सरयू नदी के ऊपर लेजर लाइट शो और ड्रोन शो का आयोजन किया जाता है, जिसमें रामायण की कहानियों को रंगीन रोशनी और ड्रोन के माध्यम से दिखाया जाता है। दीपावली से ठीक एक या दो दिन पहले किया जाता है। यह उत्सव कई दिनों तक चलता है, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रम होते हैं।अयोध्या का दीपोत्सव अब विश्व पटल पर भारत की सांस्कृतिक पहचान को स्थापित करने वाला एक प्रमुख त्योहार बन चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।