Hindi News
›
Video
›
India News
›
Customers queued up for hours to buy the iPhone 17, showing incredible enthusiasm
{"_id":"68cce1acb24187c38e0c82a8","slug":"customers-queued-up-for-hours-to-buy-the-iphone-17-showing-incredible-enthusiasm-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"iPhone 17 खरीदने के लिए घंटों लाइन में लगे ग्राहक, दिखा गजब क्रेज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
iPhone 17 खरीदने के लिए घंटों लाइन में लगे ग्राहक, दिखा गजब क्रेज
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Fri, 19 Sep 2025 10:23 AM IST
टेक कंपनी एपल ने 19 सितंबर से अपनी नई आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। लॉन्च के महज 10 दिन बाद ही बाजार में इसका क्रेज साफ दिखाई दे रहा है। दिल्ली और मुंबई में एपल स्टोर्स के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई फैन्स ने तो नया आईफोन पाने के लिए रातभर लाइन में खड़े रहकर इंतजार किया।
मुंबई और दिल्ली में भारी भीड़
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित एपल स्टोर के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं। सैकड़ों लोग अपने नए आईफोन का पहला मालिक बनने के लिए बेसब्र दिखाई दिए। वहीं दिल्ली में भी कनॉट प्लेस और सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल के बाहर ग्राहकों का हुजूम नजर आया।
रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ ग्राहकों ने 7-8 घंटे तक लाइन में खड़े रहकर फोन खरीदा, जबकि कई लोगों ने पहले से बुकिंग कर रखी थी।
इस बार आईफोन 17 सीरीज में चार मॉडल उतारे गए हैं – आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और आईफोन 17 एयर।
• प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में A19 प्रो चिप दी गई है, जो 3nm तकनीक से बनी है।
• प्रो मैक्स में 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले और 8x ऑप्टिकल व 40x डिजिटल जूम वाला कैमरा है।
• इसमें 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो फोन को सिर्फ 20 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है।
• आईफोन 17 एयर अब तक का सबसे पतला आईफोन है, जिसकी मोटाई केवल 5.6mm है।
कीमत
• आईफोन 17: 82,900 रुपये
• आईफोन 17 प्रो: 1,34,900 रुपये
• आईफोन 17 प्रो मैक्स: 1,49,900 रुपये
• आईफोन 17 एयर: 1,19,900 रुपये
मुंबई के अमन चौहान ने बताया – “मैंने आईफोन 17 प्रो मैक्स खरीदा है, एक 256GB और दूसरा 1TB। मैं रात 12 बजे से लाइन में खड़ा था। ऑरेंज कलर नया है और मुझे बहुत पसंद आया।”
वहीं, अमान मेमन ने कहा – “मैं इस कलर का 6 महीने से इंतजार कर रहा था। A19 बायोनिक चिप की वजह से गेमिंग एक्सपीरियंस शानदार होगा।”
एक अन्य ग्राहक इरफान ने कहा – “मैं शाम 8 बजे से इंतजार कर रहा हूं। इस बार कैमरा और बैटरी दोनों में काफी बदलाव हैं।”
आईफोन 17 सीरीज का क्रेज हर बार की तरह इस बार भी जबरदस्त है। प्रीमियम कीमतों के बावजूद भारतीय उपभोक्ताओं में इसका आकर्षण लगातार बढ़ रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।