Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi-NCR Weather: Weather changes in Delhi, when will there be heavy rain? IMD Alert | Monsoon
{"_id":"686cb138dd5c94788c011c44","slug":"delhi-ncr-weather-weather-changes-in-delhi-when-will-there-be-heavy-rain-imd-alert-monsoon-2025-07-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi-NCR Weather: दिल्ली में बदला मौसम, कब होगी भयंकर बारिश? IMD Alert | Monsoon","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में बदला मौसम, कब होगी भयंकर बारिश? IMD Alert | Monsoon
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Tue, 08 Jul 2025 11:18 AM IST
Link Copied
गर्मी और बारिश के बीच दिल्ली NCR के मौसम को लेकर फिर बड़ा अपडेट समाने आया है मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, मॉनसून आने के बाद पहली बार राजधानी के अधिकतर इलाकों में बारिश दर्ज की गई, हालांकि यह सभी जगह समान नहीं रही। नजफगढ़ में सबसे ज्यादा 95.5 एमएम बारिश हुई, जबकि कई जगहों पर बारिश 10 एमएम से भी कम रही। धूप की वजह से अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हुई बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिलाई, जिससे दिनभर मौसम खुशनुमा बना रहा।कई इलाकों में भी रिमझिम बारिश होती रही। हालांकि इसके बाद चटख धूप निकल आई और उमस ने लोगों को फिर फिर से बेहाल कर दिया। हीट इंडेक्स 40.4 डिग्री तक पहुंच गया।
दुसरी तरफ जैसे-जैसे रात हुई, नमी फिर से बढ़ गई और राजधानी में उमस लौट आई मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज और कल रात के समय मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश फिर कमजोर पड़ने की संभावना है।दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है, जिसकी वजह से आज भी मौसम विभाग ने राजधानी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है।पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रह सकता है। 9 जुलाई को भी मध्यम बारिश की संभावना है। उस दिन अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री रह सकता है। 11 से 13 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री और न्यूनतम 24 से 27 डियी रह सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।