Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rajshree More-MNS Leader Son Feud: Why did the MNS leader's son misbehave with Rajshree More?
{"_id":"686c3cfa2e008bb2de0fd7d3","slug":"rajshree-more-mns-leader-son-feud-why-did-the-mns-leader-s-son-misbehave-with-rajshree-more-2025-07-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajshree More-MNS Leader Son Feud: राजश्री मोरे के साथ MNS नेता के बेटे ने क्यों की बदसलूकी?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rajshree More-MNS Leader Son Feud: राजश्री मोरे के साथ MNS नेता के बेटे ने क्यों की बदसलूकी?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 08 Jul 2025 03:02 AM IST
Link Copied
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस राजश्री मोरे ने MNS नेता जावेद शेख के बेटे राहिल जावेद शेख पर एफआईआर दर्ज करवाई है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए राहिल पर उनकी गाड़ी को टक्कर मारने और उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. अब राजश्री ने दावा किया है कि उन्हें जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने मुंबई के लोगों के लिए आवाज उठाई थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजश्री मोरे से पूछा गया कि क्या मनसे उन्हें जानबूझकर टारगेट कर रही है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे तो ऐसा ही लगता है जब एक बार मेरी गाड़ी को मारा गया, उसके बाद वो साइड से निकल सकता था. दोबारा भी मुझे क्यों मारा गया. मेरी गाड़ी बहुत फेमस है. मैं बहुत मेहनत से काम करती हूं. अपने काम में मेरा नाम बहुत अच्छा है. मेरी गाड़ी का नंबर और मेरा फेस लोग जानते हैं. तो मेरी ही गाड़ी को कैसे टारगेट किया गया?'
राजश्री मोरे ने आगे कहा- 'अंदर मनसे का ही आदमी कैसे निकला? उससे अगर गलती होती तो बंदा ये बोलता कि सॉरी मुझसे गलती हुई. वो ये नहीं बोलता कि तुझे पता है कि मैं कौन हूं, मेरा बाप मनसे का उपाध्यक्ष है. मुझे इसलिए टारगेट किया गया क्योंकि एक महाराष्ट्रीयन लड़की होने के बावजूद जो हमारे मुंबई में हो रहा है, हमारी मुंबई हमारी मां है. यहां भिन्न भिन्न जाति के लोग यहां मेहनत करने के लिए आते हैं तो मैंने उनके लिए आवाज उठाई थी. यहां पर लोग व्यवसाय करने के लिए आए हैं, यहां पेट भरने के लिए आए हैं तो आप उनको व्यवसाय करने दीजिए.'
एक्ट्रेस कहती हैं- 'उन लोगों ने मुझे यहां तक बोला है कि तू विभीषण है. वो लोग मुझे विभीषण कहते हैं. मैं विभीषण नहीं हूं, मैं हर जाति की इज्जत करती है. मुंबई हर किसी को समेटती है. ये महाराष्ट्र किसी एक का नहीं है, सबका है.' उन्होंने आगे कहा- 'वे 200 लोगों के साथ आए थे और मुझसे माफी मांगने की मांग कर रहे थे. एक मराठी लड़की को ही ये मराठी वाले निशाना बना रहे हैं. उन्होंने मुझे धमकी दी थी कि अगर मैंने माफी नहीं मांगी तो वे मेरा स्टूडियो तोड़ देंगे.'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।