Hindi News
›
Video
›
India News
›
Gopal Khemka Murder Case: Finally the killer of Gopal Khemka has been found? Know who is Ajay Verma?
{"_id":"686b563a677a9166390eee9e","slug":"gopal-khemka-murder-case-finally-the-killer-of-gopal-khemka-has-been-found-know-who-is-ajay-verma-2025-07-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gopal Khemka Murder Case: आखिर मिल ही गया गोपाल खेमका का कातिल?जानिए कौन है अजय वर्मा?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gopal Khemka Murder Case: आखिर मिल ही गया गोपाल खेमका का कातिल?जानिए कौन है अजय वर्मा?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Mon, 07 Jul 2025 10:38 AM IST
Link Copied
बिहार चुनाव से पहले राजधानी पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप मच गया। जांच कर रही पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। पुलिस ने बेउर जेल में छापेमारी की थी और बताया था कि मोबाइल, सिम कार्ड समेत कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद एक शख्स से पुलिस ने पूछताछ भी की थी। कौन हैं अजय वर्मा?
गोपाल खेमका हत्याकांड में शक की सुई बेउर जेल में बंद अजय वर्मा पर जा रही है। बताया जा रहा है कि वह राजनीति में आने की तैयारी में था। अजय वर्मा के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिनमें वह खुद को एक पार्टी से जुड़ा बताते हुए आगामी चुनाव में कुम्हारार विधानसभा क्षेत्र का भावी उम्मीदवार बता रहा है। पुलिस ने जेल में उससे पूछताछ की है।हालांकि, पुलिस अभी तक आधिकारिक रूप से इस हत्याकांड में अजय वर्मा की संलिप्तता की पुष्टि नहीं कर रही है। उस पर हत्या, अपहरण और सुपारी किलिंग जैसे कई मामलों में आरोप हैं। उसके खिलाफ डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं।जानकारी के मुताबिक, उसके खिलाफ कुल 28 से अधिक मामले दर्ज हैं।
24 जून 2025 को ही उसे पटना से गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से जर्मन मेड पिस्टल और 98 कारतूस बरामद किए थे। छह साल पहले खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या हुई थी, जो भाजपा से जुड़े हुए थे। वर्ष 2018 में हाजीपुर स्थित फैक्ट्री में उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।DGP विनय कुमार और IG जितेंद्र राणा के मार्गदर्शन में STF भी सक्रिय है. पुलिस ने बेऊर जेल में छापेमारी की, जहां 3 मोबाइल, सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद हुए. इससे संकेत मिल रहे हैं कि हत्याकांड के तार जेल से जुड़े हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।