{"_id":"686a2f0ae42185a5b3097811","slug":"gopal-khemka-murder-case-police-investigation-in-beur-jail-2025-07-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल में बनी खेमका के मर्डर की प्लानिंग! STF ने जुटाए सबूत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल में बनी खेमका के मर्डर की प्लानिंग! STF ने जुटाए सबूत
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Sun, 06 Jul 2025 01:38 PM IST
Link Copied
बिहार की राजधानी पटना में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में एसआईटी जांच कर रही है, जिसमें बेऊर जेल में छापेमारी कर कुख्यातों से पूछताछ की गई है। शनिवार को पटना के बेऊर जेल में छापा मारा गया और कई कुख्यातों से पूछताछ हुई। पटना की सिटी एसपी (मध्य) दीक्षा के नेतृत्व में गठित एसआईटी में दो डीएसपी, एक एएसपी, तीन इंस्पेक्टर, एक दारोगा और टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मी शामिल हैं। आपको बता दें कि बेऊर जेल में छापेमारी के दौरान मोबाइल और एक पर्ची बरामद की गई। पुलिस को शक है कि गोपाल खेमका के मर्डर के तार बेऊर जेल से ही जुड़े हैं। जेल के अलग-अलग वार्डों से पुलिस ने तीन मोबाइल, सिम कार्ड, एक डाटा केबल, कागज पर लिखा मोबाइल नंबर और बाकी सामान बरामद किये हैं। व्यवसायी की हत्या का वीडियो कटारुका निवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो में व्यवसायी गाड़ी से आते दिख रहे हैं। उनकी कार के पीछे एक और गाड़ी है, जिस पर सातवें तल्ले पर रहने वाले अंकित चौधरी और उनकी पत्नी हैं। गोपाल गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं, तभी हेलमेट पहने एक अपराधी दाईं ओर से आया। उसने हथियार निकाल व्यवसायी के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वो गाड़ी में ही गिर गये। इसके बाद शूटर स्कूटी स्टार्ट कर तेजी से भाग निकला। फिलहाल बिहार में खेमका के मर्डर के बाद नीतीश सरकार पर आरजेडी ने निशाना साधा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।