{"_id":"686bef8bbae134d006043aaf","slug":"will-akash-anand-spoil-tejashwi-s-plan-to-become-cm-in-bihar-2025-07-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"बिहार में आकाश आनंद बिगड़ेंगे तेजस्वी का सीएम वाला प्लान?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बिहार में आकाश आनंद बिगड़ेंगे तेजस्वी का सीएम वाला प्लान?
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Mon, 07 Jul 2025 09:32 PM IST
Link Copied
बिहार चुनाव 2025 से पहले सियासी जमीन खौलने लगी है… लेकिन इस बार सिर्फ NDA और महागठबंधन की टक्कर नहीं होगी। मैदान में एक नया चेहरा पूरी बाजी पलटने की तैयारी में है।
BSP ने सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है… और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने जिस अंदाज में बिहार में एंट्री ली है- उससे अब सवाल उठ रहे हैं…
क्या तेजस्वी यादव के लिए सबसे बड़ी चुनौती BJP नहीं, आकाश आनंद बनने जा रहे हैं?”
क्या दलित वोट बैंक की नई राजनीति RJD के वोट आधार को हिला सकती है?
और क्या BSP की ये फुल-फ्रंट एंट्री विपक्ष की एकता के सामने सबसे बड़ी दीवार बन सकती है?
आइए अब आपको दिखाते हैं- बिहार की बदलती सियासत की वो तस्वीर, जहां बहुजन हुंकार से उठे हैं बड़े सवाल…”
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 भले अभी कुछ महीने दूर हो, लेकिन सियासी जमीन पर हलचल तेज हो चुकी है। अब तक जिस मैदान में मुकाबला मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच माना जा रहा था, वहीं अब अचानक एक तीसरी ताकत ने पूरे समीकरण को हिला दिया है- बहुजन समाज पार्टी (BSP)।
लेकिन इस बार कहानी सिर्फ BSP की नहीं है। असल कहानी उस चेहरे की है जो इस पार्टी की सियासी दिशा तय कर रहा है- आकाश आनंद, मायावती के भतीजे और BSP के राष्ट्रीय समन्वयक। सवाल यह है: क्या आकाश आनंद बिहार चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव के सबसे बड़े चैलेंजर बन सकते हैं?
हाल ही में पटना में छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती के मौके पर BSP ने न सिर्फ सामाजिक श्रद्धांजलि दी, बल्कि राजनीतिक मोर्चे पर भी एक बड़ा धमाका किया। मंच से राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम ने एलान कर दिया- BSP बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी, किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा।
इस कार्यक्रम में आकाश आनंद ने अपने जोशीले भाषण से न सिर्फ कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरी, बल्कि स्पष्ट संकेत दिया कि BSP अब बिहार में बड़े रोल की तैयारी कर रही है।
अब तक RJD नेता तेजस्वी यादव को विपक्ष के सबसे मजबूत चेहरे के रूप में देखा जा रहा था। उनके पास यादव-मुस्लिम (MY) समीकरण, विपक्षी एकता की कोशिशें और युवा नेतृत्व का भरोसा था। लेकिन BSP की पूरी ताकत के साथ एंट्री, और खासकर आकाश आनंद की जमीनी सक्रियता ने RJD की रणनीतिक टीम को नई चुनौती दी है।
BSP का मजबूत आधार हमेशा दलित वोट बैंक रहा है, जो बिहार की कुल आबादी का करीब 16-17% हिस्सा है। यह वही वोट बैंक है जिसे RJD ने अब तक “सहयोगी मतदाता” के तौर पर देखा है। लेकिन अगर BSP आक्रामक रूप से दलित वोटों में सेंध लगाती है, तो यह तेजस्वी यादव के लिए सीधा नुकसान होगा।
पटना में मंच से आकाश आनंद ने कहा: “अब समय आ गया है कि बहुजन समाज खुद अपना नेतृत्व करे, सिर्फ समर्थन नहीं दे। शाहू जी महाराज ने जो रास्ता दिखाया, हमें उस पर चलना है- न सिर्फ सामाजिक सम्मान के लिए, बल्कि सत्ता में हिस्सेदारी के लिए भी।”
यह भाषण सामाजिक चेतना का नहीं, बल्कि राजनीतिक नेतृत्व के स्वाभिमान का ऐलान था। आकाश ने स्पष्ट किया कि BSP अब “किंगमेकर” नहीं, “किंग” बनने की रणनीति पर काम कर रही है।
RJD का समीकरण बिगड़ सकता है?
RJD का पारंपरिक आधार यादव और मुस्लिम वोट बैंक रहा है। लेकिन तेजस्वी यादव ने अपनी राजनीति को दलित और महादलित वर्गों तक विस्तार देने की कोशिश की थी। उन्होंने हाल के वर्षों में कई बार “समावेशी विकास” की बात की, लेकिन उनका संगठन इस वर्ग में गहराई तक नहीं उतर सका।
अब जब BSP पूरे फोकस के साथ इसी वोट बैंक को टारगेट कर रही है, और आकाश आनंद जैसे युवा चेहरे के जरिए “नेतृत्व की आकांक्षा” को उभार रही है , तो RJD का दलित एजेंडा कमजोर होता नजर आ सकता है।
इस पूरे घटनाक्रम का एक तीसरा कोण BJP भी है। अगर RJD और कांग्रेस के वोट बैंक में बिखराव होता है — खासकर दलितों में — तो इसका सीधा फायदा BJP को मिल सकता है।
बीते चुनावों में हमने देखा है कि जब भी विपक्षी दलों के वोट कटे, सत्तारूढ़ पार्टी को उसका लाभ मिला।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।