Hindi News
›
Video
›
India News
›
Nishikant Dubey on Language Row: निशिकांत के बयान पर कांग्रेस की एंट्री ने बढ़ाई सियासी टेंशन !
{"_id":"686c283b329643cf9a0ed286","slug":"nishikant-dubey-on-language-row-2025-07-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nishikant Dubey on Language Row: निशिकांत के बयान पर कांग्रेस की एंट्री ने बढ़ाई सियासी टेंशन !","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nishikant Dubey on Language Row: निशिकांत के बयान पर कांग्रेस की एंट्री ने बढ़ाई सियासी टेंशन !
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 08 Jul 2025 01:34 AM IST
Link Copied
मुंबई के बीएमसी और बिहार में होने वाले चुनाव से पहले इस वक्त दोनों प्रदेशों में सियायत गरमाई हुई है. एक तरफ मराठी बनाम उत्तर भारतीय का मुद्दा उठाकर उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे हिन्दी बोलने वालों पर हमलावर हैं. दूसरी तरफ अब बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने भी ठाकरे बंधुओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब यह राजनीतिक लड़ाई ‘पटक-पटककर मारने’ पर उतर आई है. दरअसल, एक दिन पहले राज ठाकरे ने बयान दिया था कि मराठी नहीं बोल पाने वाले उत्तर भारतीयों को पीटते वक्त उनका वीडियो मत बनाओ. इसपर निशिकांत ने कहा कि एक बार बिहार, उत्तर प्रदेश या तमिलनाडु आकर देख, पटक-पटककर मारेंगे. निशिकांत दुबे ने कहा, “आप लोग हमारे पैसे से जी रहे हैं. अब निशिकांत दुबे के इसी बयान से सियासी बवाल मच गया है.
दरअसल निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, "निशिकांत दुबे अगर ऐसा बोल रहे हैं तो उन्हें मराठी लोगों और मराठी व्यवस्था को गाली देने का कोई अधिकार नहीं है। यहां पर आपकी ही सरकार है तो क्या भाजपा अलग-अलग राज्यों में अपनी अलग-अलग कहानियां बनाएंगी?....क्या भाजपा वोटों की राजनीति के लिए और सत्ता के लिए काम कर रही है लेकिन निशिकांत दुबे को मेरा सलाह है वो दोबारा ऐसी बाते मराठी लोगों के लिए न करें अगर उन्हें करना है तो अपनी सरकार पर करें...ये छत्रपती शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है उनकी विचारधारा से ही महाराष्ट्र चलता है। शिवाजी महाराज सभी जाति, धर्म के लोगों को साथ लेकर चले, सबको उन्होंने न्याय दिया इसलिए इस महाराष्ट्र पर कोई उंगली कर ये हम सहन नहीं कर सकते हैं..."
आपके पास किस तरह के उद्योग हैं? अगर आप इतने साहसी हैं और हिंदी बोलने वालों को पीटते हैं तो आपको उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी पीटना चाहिए. अगर आप इतने बड़े बॉस हैं तो महाराष्ट्र से बाहर आएं बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में आएं. तुमको पटक पटक के मारेंगे. हम सभी मराठी और महाराष्ट्र के लोगों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने आगे कहा कि बीएमसी चुनाव होने वाले हैं और इसलिए राज और उद्धव सस्ती राजनीति कर रहे हैं
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।