बरेली के MJP रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स के लिए आया लाखों रुपये का सामान अब हॉल में जंग खा रहा है। विश्वविद्यालय ने फिजियोथेरेपी सेंटर की शुरुआत करने के लिए ये सब सामान मंगवाया था लेकिन साल 2003 में NCTE ने मानक पूरे न होने पर इस कोर्स को शुरु करने की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद से सारा सामान जस का तस पड़ा खराब हो रहा है।