भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को इतिहास रच दिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपनी पहली महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल था, क्योंकि इससे पहले भारत इस शीर्षतम प्रतियोगिता में कभी विजेता नहीं रहा।
फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। शफाली वर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 78 गेंदों में 87 रन बनाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह टीम का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन था।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने, कप्तान लॉरा वोलवार्ड्ट ने शानदार शतक बनाया लेकिन फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। दरअसल, टर्निंग पॉइंट तब आया जब वोलवार्ड्ट को दीप्ति शर्मा ने आउट कर दिया। दीप्ति शर्मा ने शानदार बॉलिंग प्रदर्शन से मैच को भारत की ओर मोड़ दिया।
दीप्ति शर्मा ने इस फाइनल में 5 विकेट 39 रन देकर पर लिए, वहीं शेफाली वर्मा ने बॉलिंग में भी 2 विकेट लिए। अंत में दक्षिण अफ्रीका 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ने 52 रन से ये खिताबी मुकाबला जीत लिया।
यह मैच बारिश के कारण 2 घंटे देर से शुरू हुआ था, लेकिन पूरे 50 ओवरों की क्रिकेट खेली गई। नवी मुंबई के भरे हुए स्टेडियम में भारतीय प्रशंसकों ने जोरदार समर्थन भी किया। देखिए पूरा वीडियो...