Hindi News
›
Video
›
India News
›
J&K Cloudburst and Landslide: Cloudburst and landslide wreaks havoc in Reasi, 7 people of the same family kill
{"_id":"68b2b4436bfb758ddc0d9038","slug":"j-k-cloudburst-and-landslide-cloudburst-and-landslide-wreaks-havoc-in-reasi-7-people-of-the-same-family-kill-2025-08-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"J&K Cloudburst and Landslide: रियासी में बादल फटने-भूस्खलन से तबाही, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
J&K Cloudburst and Landslide: रियासी में बादल फटने-भूस्खलन से तबाही, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 30 Aug 2025 01:50 PM IST
Link Copied
रियासी जिले के माहौर तहसील के बद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक घर गिर गया, जिसमें एक परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मौके पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना सुबह-सुबह उस समय घटी जब भूस्खलन के कारण ढलान पर स्थित मकान मलबे में दब गया। घटना के समय घर में परिवार के कई सदस्य मौजूद थे। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के कर्मियों सहित बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और अब सभी शव बरामद कर लिए गए हैं।जिला प्रशासन ने पहाड़ी और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों से सतर्क रहने और भारी बारिश के दौरान संवेदनशील ढांचों में रहने से बचने की अपील की है।वहीं, रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में भी लैंडस्लाइड से भारी तबाही हुई है. यहां तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि दो लोग लापता हैं. प्रशासन और रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुटी हैं. इस हादसे में दो घर एक और एक स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं.
जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में शुक्रवार (26 अगस्त) की रात को बादल फटा था. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उत्तर कश्मीर जिले के सीमावर्ती गुरेज सेक्टर के तुलैल इलाके में बादल फटने की घटना घटी. इसके कारण अचानक आई भारी बारिश से लोगों में दहशत पैदा हो गई. उत्तर रेलवे ने 30 अगस्त को जम्मू, कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 46 ट्रेन को रद्द करने की शुक्रवार को घोषणा की. मंगलवार को जम्मू में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद पिछले चार दिन से रेल यातायात स्थगित है. जम्मू में कई स्थानों पर रेल लाइन के टूटने के कारण कठुआ और उधमपुर के बीच रेल यातायात स्थगित कर दिया गया है और ट्रेनें रद्द की जा रही हैं. इससे पहले, उत्तर रेलवे ने जम्मू, कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 40 ट्रेनों को 29 अगस्त को रद्द करने की घोषणा की थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू क्षेत्र में हाल में हुई रिकॉर्ड बारिश के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए रविवार (31 अगस्त) को इलाके के दो दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं. बारिश की घटनाओं में 110 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज़्यादातर तीर्थयात्री थे और 32 अन्य लापता हैं. अमित शाह का तीन महीने में जम्मू का यह दूसरा दौरा होगा.जम्मू कश्मीर में भारी बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि हालात अभी तक भी ठीक से नहीं संभल सके. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार (29 अगस्त) को 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच जम्मू संभाग में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.
कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि कश्मीर में कभी-कभार बूंदाबांदी होने की संभावना है. श्रीनगर मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने बताया कि 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच जम्मू संभाग में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा होने की संभावना है. उन्होंने कहा, "इस दौरान जम्मू संभाग के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है." डॉ. मुख्तार ने आगे कहा कि "कश्मीर के कुछ हिस्सों में कभी-कभी हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है." इस बीच, मौसम विभाग की सलाह में जम्मू संभाग के संवेदनशील स्थानों पर, विशेष रूप से 30 अगस्त की सुबह से 1 सितंबर की देर रात या 2 सितंबर की सुबह तक, अचानक बाढ़, भूस्खलन, भूस्खलन और पत्थर गिरने के जोखिम के बारे में चेतावनी दी गई है. लोगों से इस अवधि के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए नदियों, नालों, तटबंधों और ढीली संरचनाओं से दूर रहने का आग्रह किया गया है. मौसम विभाग ने यात्रियों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को खास चेतावनी दी है. उन्हें पहाड़ी इलाकों की यात्रा टालने की सलाह दी गई है. किसी भी नाले या नदी के पास न जाने की भी हिदायत है. भारी बारिश में पुराने पेड़ों और खंभों से दूर रहें. जर्जर इमारतों से भी बचें.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।