Hindi News
›
Video
›
India News
›
Manikarnika Ghat Demolition: Dispute escalates between BJP and Congress at Manikarnika Ghat, CM Yogi and Ajay
{"_id":"696d3be11e53ba8428035812","slug":"manikarnika-ghat-demolition-dispute-escalates-between-bjp-and-congress-at-manikarnika-ghat-cm-yogi-and-ajay-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Manikarnika Ghat Demolition: मणिकर्णिका घाट पर भाजपा- कांग्रेस में बढ़ा विवाद,सीएम योगी- अजय राय भिड़े!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Manikarnika Ghat Demolition: मणिकर्णिका घाट पर भाजपा- कांग्रेस में बढ़ा विवाद,सीएम योगी- अजय राय भिड़े!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 19 Jan 2026 02:30 AM IST
Link Copied
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी घाट पुनर्विकास पर कहा, "कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस गए और उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता जनता को AI से बनाई गई वीडियो दिखाकर गुमराह कर रहे हैं.इन्होंने वहां बुलडोजर चलाकर मूर्तियों को तोड़ दिया। एक तरफ ये लोग अहिल्याबाई होल्कर की मूर्तियां तोड़ते हैं और दूसरी ओर उनकी 300वीं जयंती मनाते हैं, इंदौर जाते हैं और चांदी का सिक्का जारी करते हैं.ये अपनी गलत चीजों को छिपाने के लिए यह सब कर रहे हैं.इन्होंने काशी की मान्यताओं को ध्वस्त किया है
वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे पुनर्विकास (Redevelopment) कार्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच राजनीतिक विवाद काफी गहरा गया है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बीच तीखी बयानबाजी जारी है।
वाराणसी में मणिकर्णिका तीर्थ कॉरिडोर के निर्माण के दौरान एक 'मढ़ी' (चबूतरा) और कुछ पुराने ढांचों को हटाया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें बुलडोजर चलते हुए और मूर्तियां जमीन पर पड़ी हुई दिखाई दे रही थीं। कांग्रेस और स्थानीय प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सौंदर्यीकरण के नाम पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्राचीन प्रतिमा और कई पौराणिक मंदिरों को नुकसान पहुँचाया गया है।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा विकास के नाम पर काशी की विरासत और सनातन परंपरा को नष्ट कर रही है। उनके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं: अजय राय का कहना है कि अहिल्याबाई होल्कर द्वारा स्थापित मूर्तियों को तोड़ना काशी का अपमान है।
कांग्रेस ने मांग की है कि घाट पर चल रहा काम तुरंत रोका जाए और धार्मिक गुरुओं से सलाह लेने के बाद ही आगे बढ़ा जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मूर्तियां सुरक्षित हैं, तो सरकार उन्हें सार्वजनिक रूप से मीडिया को दिखाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे कांग्रेस की एक 'साजिश' करार दिया है। उनके तर्क इस प्रकार हैं:
सीएम योगी ने दावा किया कि जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वे AI (Artificial Intelligence) द्वारा जनरेटेड या भ्रामक हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी मंदिर या मूर्ति को तोड़ा नहीं गया है।
सरकार का कहना है कि अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पूरी तरह सुरक्षित है और उसे सहेज कर रखा गया है, जिसे बाद में सम्मानपूर्वक पुनर्स्थापित किया जाएगा। सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा विकास कार्यों में रोड़े अटकाती है, जैसा उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के समय भी किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।