बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में मिलीभगत का आरोप लगाया है। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह के बीच करीबी रिश्ते हैं, मोदी मुलायम के घर सैफई भी जा चुके हैं और अब दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकने का दिखावा कर रहे हैं।