एसपी से निष्कासित राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने वाराणसी में सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर मुजफ्फरनगर दंगों को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगो के वक्त सैफई में अखिलेश और मुलायम सैफई महोत्सव मना रहे थे। साथ ही, अमर सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों में गुजरात दंगों से ज्यादा मुसलमान मारे गए।