आगरा में एक फूड गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। यहां के वसंत विहार में कमला नगर स्थित गुरुवाणी फूड्स गोदाम से 202 बोतल चिली सॉस,87 पैकेट टॉमेटो कैच अप और तमाम फूड आइटम्स को सीज किया गया। छापेमारी की ये कार्रवाई खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने की। असिस्टेंट कमिश्नर विनीत यादव ने बताया कि सॉस-सूप पाउडर की वैद्यता साल भर पहले की खत्म हो गई थी, कुछ की खत्म होने वाली थी। केमिकल से पुरानी पैकेजिंग पर एक्सपायर्ड डेट मिटाकर नई डेट छापी जा रही थी। टीम ने टॉमेटो कैचअप, ग्रीन चिली-रेड चिली सॉस, स्वीट कोर्प सूप पाउच के पांच सैंपल लिए हैं। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।