लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सियासी घमासान के बीच पिछले कुछ दिनों में चंद बड़े नेताओं के 'गधों' से संबधित बयान पर अब आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कवि कुमार विश्वास 'गधों' पर आधारित एक हास्य कविता पढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं। कुमार यह भी बताते हैं कि यह कविता प्रसिद्ध हास्य कवि स्वर्गीय ओम प्रकाश आदित्य द्वारा लिखी गई थी और आदित्य इसे मंच पर भी सुनाते थे। कविता में जम कर हास्य-व्यंग्य का रंग घुला हुआ है और गधों को आदमियों से श्रेष्ठ बताया गया है।