ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर पीड़िता के परिजनों ने आज पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच अंतिम चरण में है और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी, ताकि न्याय की प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सके और दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले.जानकारी के अनुसार निक्की के पिता भिखारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आश्वासन दिया है कि उनकी बेटी के साथ न्याय होगा और पुलिस की ओर से किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि परिवार को भरोसा है कि कोर्ट में तेजी से सुनवाई होने पर उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा.
निक्की हत्याकांड अब केवल एक परिवार का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की संवेदनाओं से जुड़ा मामला बन चुका है. पुलिस की सक्रियता और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की प्रक्रिया निश्चित तौर पर पीड़ित परिवार के लिए न्याय की राह को आसान बनाएगी.वहीं पीड़ित परिवार ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक दोषियों को कठोर सजा नहीं मिल जाती, वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. उनका कहना है कि बेटी के साथ हुई क्रूरता को भुलाया नहीं जा सकता और दोषियों को सख्त सजा दिलाना ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.इस मुलाकात के बाद परिवार ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन और पुलिस की गंभीरता के चलते उन्हें जल्द न्याय मिलेगा. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला पूरे समाज के लिए एक मिसाल बनेगा कि अपराध करने वाले कितने भी ताकतवर क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते। निक्की की जलाकर हत्या मामले में पुलिस ने जांच की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। पुलिस मामले में 30 दिनों के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है।
पुलिस का कहना है कि घटना के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले और जल्द सजा मिले, इस पर काम किया जा रहा है।निक्की भाटी की दहेज प्रकरण में 21 अगस्त को जलाकर मार डाले जाने का आरोप है। निक्की की बहन कंचन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विपिन भाटी, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सत्यवीर के खिलाफ केस दर्ज किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।मामले पर एडीसीपी सुधीर कुमार का कहना है कि जांच अधिकारी मामले में साक्ष्य जुटा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 30 दिनों के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी जाएगी। मामले में दादरी विधायक तेजपाल नागर ने गुरुवार को गांव रूपबास पहुंचकर मृतक के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।