Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Modi Gujarat Visit: Grand celebration in Somnath and meeting with German Chancellor, what is Modi's plan?
{"_id":"6961d50f70d5fd08b108b2b8","slug":"pm-modi-gujarat-visit-grand-celebration-in-somnath-and-meeting-with-german-chancellor-what-is-modi-s-plan-2026-01-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"PM Modi Gujarat Visit: सोमनाथ में भव्य उत्सव और जर्मन चांसलर से मुलाकात, क्या है मोदी का प्लान? |","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi Gujarat Visit: सोमनाथ में भव्य उत्सव और जर्मन चांसलर से मुलाकात, क्या है मोदी का प्लान? |
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Sat, 10 Jan 2026 09:56 AM IST
पीएम मोदी आज गुजरात के दौरे पे है विकास और कूटनीति तीनों का संगम आज गुजरात में दिखेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 12 जनवरी तक अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं। यह दौरा सिर्फ औपचारिक कार्यक्रमों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके जरिए पीएम मोदी देश और दुनिया को एक साथ कई बड़े संदेश देने वाले हैं। वे इस दौरान सोमनाथ मंदिर में आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होंगे और राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। लेकिन इस दौरे की सबसे खास तस्वीर देखने को मिलेगी सोमवार को, जब अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी. पीएम मोदी सोमवार को अहमदाबाद में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेता साबरमती आश्रम जाएंगे और साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव में शामिल होंगे। पीएम मोदी रात करीब 8 बजे वे ओंकार मंत्र का जाप करेंगे और उसके बाद सोमनाथ मंदिर में ड्रोन शो देखेंगे। 11 जनवरी को सुबह करीब 9:45 बजे प्रधानमंत्री शौर्य यात्रा में भाग लेंगे, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने के लिए आयोजित एक औपचारिक जुलूस है। शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस निकलेगा, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक होगा। इसके बाद, पीएम मोदी सुबह लगभग 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। फिर वे सुबह 11 बजे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के उपलक्ष्य में सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। सोमनाथ की अपनी निर्धारित यात्रा से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोमनाथ धाम की चिरस्थायी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला। उन्होंंने कहा कि भगवान श्री सोमनाथ सृष्टि के कण-कण में विराजते हैं। उनकी अखंड आस्था अनंत काल से निरंतर प्रवाहित हो रही है। वे सदैव भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रतीक रहेंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'पवित्र सोमनाथ धाम की भव्य विरासत सदियों से लोगों की चेतना को जागृत करती रही है। यहां से निकलने वाली दिव्य ऊर्जा युगों-युगों तक आस्था, साहस और आत्मसम्मान का दीपक प्रज्वलित करती रहेगी।' संस्कृत श्लोक भी साझा किया है। बता दे की इससे पहले पीएम मोदी ने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग पर विदेशी आक्रमण के 1000 साल पूरे होने पर एक लिखा था। साल 1026 में पहली बार सोमनाथ पर आक्रमण किया गया, जिसके बावजूद आज भी सोमनाथ मंदिर की अडिग खड़ा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।