Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Modi on Mamata Banerjee: Ruckus over PM Modi's statement on developed India, Congress opens front!
{"_id":"696d395022d6f291650cd77a","slug":"pm-modi-on-mamata-banerjee-ruckus-over-pm-modi-s-statement-on-developed-india-congress-opens-front-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"PM Modi on Mamata Banerjee: पीएम मोदी के विकसित भारत वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस ने खोला मोर्चा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi on Mamata Banerjee: पीएम मोदी के विकसित भारत वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस ने खोला मोर्चा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 19 Jan 2026 01:19 AM IST
Link Copied
प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत वाले बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी कहते हैं, "प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार करने आए थे, उद्योग स्थापित करने नहीं, क्योंकि अगर उनका ऐसा इरादा होता तो वे इतने साल इंतजार नहीं करते.लेकिन चुनाव के मौसम में इस तरह की बयानबाजी करना उन्हें सुविधाजनक लगता है. दो इंजन वाली सरकारों से शासित राज्यों में लोग परेशान हैं; बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश को देखिए. पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों पर भी हमले हो रहे हैं।
हाल के सत्रों (दिसंबर 2025-26) के दौरान, जब पीएम मोदी ने विपक्ष पर संसद में "ड्रामे" के बजाय "डिलिवरी" पर ध्यान देने की बात कही, तो अधीर रंजन ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि "पीएम मोदी खुद एक बड़े ड्रामेबाज हैं और ड्रामे के मामले में उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता।" उनका तर्क है कि विकसित भारत जैसे बड़े विजन की बात करना असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की एक कोशिश है।
चौधरी ने बार-बार यह सवाल उठाया है कि एक तरफ 'विकसित भारत' का सपना दिखाया जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ देश के प्रवासी मजदूर और गरीब वर्ग असुरक्षित हैं। उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात कर बीजेपी शासित राज्यों में बंगाली भाषी मजदूरों पर हो रहे हमलों और उनके साथ होने वाले भेदभाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब तक देश का आम नागरिक सुरक्षित नहीं है, तब तक 'विकसित भारत' की बातें केवल खोखले वादे हैं।
संसद के भीतर भी चौधरी ने पीएम के विजन पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार एक तरफ विकास की बात करती है और दूसरी तरफ समाज को बांटने वाली राजनीति। उन्होंने विकसित भारत के "चार स्तंभों" (युवा, महिला, किसान और गरीब) पर पीएम के दावों को यह कहकर चुनौती दी कि सरकार की नीतियों में इन वर्गों के लिए वास्तविक न्याय की कमी है।
कांग्रेस नेता अक्सर यह तर्क देते हैं कि 'विकसित भारत' के विजन में केवल बड़े कॉरपोरेट्स का भला हो रहा है, जबकि मध्यम वर्ग और बेरोजगार युवा आज भी संघर्ष कर रहे हैं। उनके अनुसार, 2047 का लक्ष्य दिखाना वर्तमान की विफलताओं (जैसे बेरोजगारी और महंगाई) को छिपाने का एक तरीका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।