जम्मू के पुंछ जिले में सुरनकोट में बड़ी मुठभेड़ 5 जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। कई आतंकियों के उस इलाके में छिपे होने की आशंका है इसलिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात सुरनकोट में आतंकियों के मौजूद होने का इनपुट सेना को मिला था जिसके बाद सेना की टुकड़ी ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला बोल दिया। जिसमें एक जेसीओ और 4 जवान शहीद हो गए ।
सूत्र कह रहे हैं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ-साथ सुरक्षा बलों पर हमला ही इन आतंकियों का टारगेट था। गौरतलब है कि सीमा पर संघर्ष विराम के बावजूद भी पाकिस्तान की तरफ से आतंकी गतिविधियों की कोशिश जारी है। ऐसा लगता है कि शान्त कश्मीर शायद पाकिस्तान से देखा नहीं जा रहा।
Next Article
Followed