Hindi News
›
Video
›
India News
›
Tejashwi Yadav on BJP: Tejashwi's direct attack on Nitish, raises questions on 20 years of government!
{"_id":"68af597de6c3ac7dae049767","slug":"tejashwi-yadav-on-bjp-tejashwi-s-direct-attack-on-nitish-raises-questions-on-20-years-of-government-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tejashwi Yadav on BJP: नीतीश पर तेजस्वी का सीधा हमला, 20 साल की सरकार पर उठाया सवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tejashwi Yadav on BJP: नीतीश पर तेजस्वी का सीधा हमला, 20 साल की सरकार पर उठाया सवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 28 Aug 2025 12:46 AM IST
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए (NDA) पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी (BJP) और चुनाव आयोग (ECI) पर मिलकर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और यहां से लोकतंत्र को खत्म करना मुमकिन नहीं है। राहुल गांधी के साथ मिलकर तेजस्वी यादव "वोटर अधिकार यात्रा" निकाल रहे हैं। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में हेरफेर कर रहा है और गरीब लोगों को वोट देने से वंचित कर रहा है। तेजस्वी यादव ने यह बात बुधवार को कही। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ यात्रा कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि SIR के नाम पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जा रही है। इससे गरीब और पिछड़े लोगों को वोट देने का अधिकार नहीं मिलेगा।
तेजस्वी यादव ने बिहार के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "बिहार ने हमेशा देश को सही रास्ता दिखाया है। यहां वोट की चोरी करना मुमकिन नहीं होगा। इस यात्रा में हमें उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिल रहा है। मुश्किल हालात के बावजूद बूढ़े, बच्चे, महिलाएं सभी हमारे साथ जुड़ रहे हैं। बिहार के लोग भारत के सबसे जागरूक नागरिकों में से हैं। वे अपने अधिकारों को समझते हैं और अपने वोट को चोरी नहीं होने देंगे।"
इस यात्रा को कई विपक्षी नेताओं का समर्थन मिल रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बुधवार को बिहार में यात्रा में शामिल हुए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक दिन पहले ही इसमें शामिल हुई थीं। तेजस्वी यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य नेता भी आने वाले दिनों में समर्थन देंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा, "हमें सबका साथ मिल रहा है क्योंकि लोकतंत्र की रक्षा करना सबकी जिम्मेदारी है। जिस तरह से चुनाव आयोग, बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहा है, उससे गंभीर चिंताएं पैदा होती हैं। हम सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में भी नजर रख रहे हैं। लोग सतर्क हैं और विपक्षी पार्टियां इन हरकतों के खिलाफ एकजुट हैं।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।