Hindi News
›
Video
›
India News
›
BJP got angry when MK Stalin reached Rahul Gandhi-Tejaswi Yadav's Voter Adhikar Yatra
{"_id":"68af095c093dbb301108b137","slug":"bjp-got-angry-when-mk-stalin-reached-rahul-gandhi-tejaswi-yadav-s-voter-adhikar-yatra-2025-08-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी-तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा में पहुंचे एमके स्टालिन तो भड़की भाजपा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी-तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा में पहुंचे एमके स्टालिन तो भड़की भाजपा
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Wed, 27 Aug 2025 07:04 PM IST
Voter Adhikar Yatra: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान अभी भले ही ना हुआ हो लेकिन सियासी पारा चरम पर है। एनडीए और महागठबंधन के नेता एक दूसरे पर जमकर सियासी तीर छोड़ रहे हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा निकालकर मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने की कोशिश कर रहे है। वोटर अधिकार यात्रा में इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे है।
इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए 27 अगस्त को बिहार पहुंचे, जिसपर अब बवाल खड़ा हो गया। भारतीय जनता पार्टी ने हंगामा खड़ा कर दिया। बीजेपी का कहना है कि बिहारियों को गाली देने वाले नेताओं को यहां आने का हक नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस और RJD पर करारा हमला बोला है। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे एमके स्टालिन को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल बिहार के 'गौरव और स्वाभिमान' का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन बार-बार ऐसे नेताओं को बिहार बुला रहा है जिन्होंने पहले बिहारी समाज का मजाक उड़ाया था।
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "आज बिहार में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन आए हैं। यह लोकतंत्र के लिए और बिहार के लिए खतरा है कि वे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और लालू परिवार को अपना समर्थन देने आ रहे हैं। लालू प्रसाद यादव ने इन लोगों को बुलाकर बिहार के लोगों को अपमानित करने का काम किया, यह लोग बिहार के लोगों के लिए अपशब्द कहने का काम करते रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि लालू प्रसाद यादव का परिवार उन लोगों का संरक्षण कर रहा है जो बिहार का अपमान करते हैं। बिहार की जनता सब जानती है और सब देखती रही है। NDA के साथ बिहार की जनता है और दोनों युवराज जो लोकतंक्ष के लिए खतरा हैं, उन्हें जनता सबक सिखाएगी।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।