Hindi News
›
Video
›
India News
›
Patna Crime News: Huge uproar in Patna over the death of two children, angry mob pelted stones and committed a
{"_id":"68accb1b9247bce458028c6b","slug":"patna-crime-news-huge-uproar-in-patna-over-the-death-of-two-children-angry-mob-pelted-stones-and-committed-a-2025-08-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Patna Crime News: पटना में दो बच्चों की मौत पर भारी बवाल, गुस्साई भीड़ ने किया पथराव और आगजनी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Patna Crime News: पटना में दो बच्चों की मौत पर भारी बवाल, गुस्साई भीड़ ने किया पथराव और आगजनी!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 26 Aug 2025 02:14 AM IST
बिहार की राजधानी पटना से आज एक हिंसक प्रदर्शन की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, यह प्रदर्शन बीते दिनों पटना में एक कार से दो बच्चों के शव मिलने के विरोध में हुआ है। वहीं, इस प्रदर्शन में आगजनी भी हुई है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पटना के इंद्रपुरी इलाके में खड़ी एक कार में दो बच्चे मृत पाए गए थे। उसके विरोध में लोगों ने पटना में हिंसक प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों मृत बच्चों की पहचान पांच साल के दीपक कुमार और सात साल की लक्ष्मी के रूप में की गई, जो भाई-बहन थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के इंद्रपुरी इलाके के रोड संख्या 12 में बीते 15 अगस्त को एक खड़ी कार में दो बच्चों के मृत पाए जाने की घटना के विरोध में लोगों ने पटना में हिंसक प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने पटना के अटल पथ पर विरोध प्रदर्शन किया। देखते ही देखते यह विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक अटल पथ को जाम कर दिया और आगजनी की। लोगों ने इस मामले में पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गुस्साए लोगों ने बच्चों की मौत मामले में न्याय की मांग करते हुए यह प्रदर्शन शुरू किया था। इस घटना पर पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बड़ी जानकारी दी है। एसएसपी पटना कार्तिकेय शर्मा ने बताया, "कई पुलिसकर्मियों को पत्थरबाजी से चोटें लगी हैं। उन्हें इलाज के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत को लेकर पूछताछ की जा रही है। फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।" 2 बच्चों के मृत पाए जाने की घटना पर उन्होंने कहा, "डॉक्टर की रिपोर्ट सबके सामने है, जिसके अनुसार हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टर के द्वारा कुछ और जांच भी लिखी गई हैं। जब तक पुष्टि नहीं हो जाती, किसी को हिरासत में नहीं लिया जा सकता।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।