Hindi News
›
Video
›
India News
›
Land caved in Sawai Madhopur, Rajasthan and turned into a waterfall!
{"_id":"68ac4586141487fcc80a347f","slug":"land-caved-in-sawai-madhopur-rajasthan-and-turned-into-a-waterfall-2025-08-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"राजस्थान के सवाई माधोपुर में जमीन धंसी, बन गया झरना!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
राजस्थान के सवाई माधोपुर में जमीन धंसी, बन गया झरना!
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Mon, 25 Aug 2025 04:44 PM IST
राजस्थान इन दिनों भीषण बारिश की मार झेल रहा है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदियां-नाले उफान पर हैं, सड़कें दरिया में बदल गई हैं और कई गांव जलमग्न हो चुके हैं। हाड़ौती क्षेत्र के कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और झालावाड़ में हालात सबसे ज्यादा गंभीर हैं।
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इसी बीच सवाई माधोपुर में एक ऐसा नजारा सामने आया जिसने सबको चौंका दिया।
सवाई माधोपुर में भारी बारिश के कारण जमीन का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। वहां अमरूद के बागान और बड़े खेत कटकर गहरी खाई में बदल गए। इस खाई में पानी का बहाव इतना तेज था कि कई छोटे-छोटे झरने बन गए। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। 20 सेकेंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
लोग इसे देख कर कह रहे हैं कि यह नजारा “मिनी नियाग्रा फॉल्स” जैसा दिख रहा है। लेकिन यह खूबसूरत नजारा वास्तव में बारिश से हुई तबाही का नतीजा है।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, 15 जून से 24 अगस्त 2025 तक बारिश जनित घटनाओं में 91 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें
• 44 लोग बहने या डूबने से,
• 24 लोग बिजली गिरने से मारे गए।
इसके अलावा 51 लोग विभिन्न हादसों में घायल हुए हैं।
रविवार को नागौर के बच्चाखाडा में मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, उदयपुर के डबोक इलाके में पानी से भरी कुंवारी माइंस में डूबने से चार मासूम बच्चों की जान चली गई।
जयपुर में लगातार बारिश से कई ग्रामीण इलाकों में जलभराव हो गया है। रपटों और सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। जिला प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
कलक्टर डॉ. सोनी ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव वाले इलाकों में न जाएं, बच्चों को नालों और पुलियों के पास न भेजें। किसी भी आपात स्थिति के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर 0141-2204475 और 0141-2204476 जारी किए गए हैं, जहां 24 घंटे सहायता उपलब्ध रहेगी।
मूसलाधार बारिश से न सिर्फ जनहानि हुई है, बल्कि कृषि और बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचा है। खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो रही है, कई जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। नदियों के उफान और पुलों पर बढ़ते जलस्तर ने हालात को और खतरनाक बना दिया है।
प्रशासन लगातार राहत-बचाव कार्यों में जुटा है, लेकिन आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।