Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rambhadracharya on Premanand Maharaj: Jagadguru Rambhadracharya challenged Premanand Maharaj
{"_id":"68ab61a78e4f79f4600fc006","slug":"rambhadracharya-on-premanand-maharaj-jagadguru-rambhadracharya-challenged-premanand-maharaj-2025-08-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rambhadracharya on Premanand Maharaj: जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने दी प्रेमानंद महाराज को चुनौती","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rambhadracharya on Premanand Maharaj: जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने दी प्रेमानंद महाराज को चुनौती
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Mon, 25 Aug 2025 12:31 AM IST
श्री तुलसीपीठाश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य महाराज ने संत प्रेमानंद को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रेमानंद महाराज न तो विद्वान हैं और न ही वह चमत्कारी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह मेरे सामने संस्कृत बोलकर दिखाएं और मेरे श्लोकों को अर्थ समझा दें। वह तो इस अवस्था में भी मेरे बालक के सामान है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की।
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया में कई लोग ऐसे हैं जो वृंदावन आते हैं और प्रेमानंद जी महाराज के लिए कहते हैं कि वह चमत्कार हैं इस पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि कोई चमत्कार नहीं है, चमत्कार यदि है तो मैं चैलेंज करता हूं प्रेमानंद जी एक अक्षर मेरे सामने संस्कृत बोल कर दिखा दें, बस या मेरे कहे हुए संस्कृत श्लोकों का अर्थ समझा दें। मैं आज खुलकर कह रहा हूं कि उन्होंने कहा कि वो तो मेरे बालक के समान हैं।
यहां तक उन्होंने कहा कि उनकी प्रसिद्धि क्षण भर की है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वृंदावन के संतों में इस बात को लेकर आक्रोश पैदा हो गया। इसे लेकर वृंदावन के राधानंद गिरी महाराज के आश्रम पर संतों की बैठक हुई। बैठक में दिनेश फलहारी ने कहा कि रामभद्राचार्य बडे़ संत हैं। उन्हें अंहकार की ऐसी भाषा शोभा नहीं देती। उनकी वाणी में अहंकार झलक रहा है। महंत अभीदास और महेंद्र मधुसूदन महाराज ने कहा कि संत प्रेमानंद महाराज ने संतों को जोड़ने का काम किया है। उनके बारे में ऐसा बोला उचिन नहीं है। वहीं दिव्या कुमारी, रामविलास चतुर्वेदी ने उनके बयान की निंदा की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।