पश्चिम बंगाल की धरती से शुक्रवार को पीएम मोदी ने घुसपैठियों को कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि जो भी इस देश का नागरिक नहीं है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस बार लाल किले से मैंने घुसपैठ के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त की। पश्चिम बंगाल, कोलकाता के लोग समय से आगे की सोचते हैं इसलिए आपके बीच मैं लगातार इस राष्ट्रीय चुनौती पर चर्चा करता रहा हूं। आजकल आप देखते हैं जिन देशों को विकसित कहा जाता वहां घुसपैठियों के खिलाफ मुहीम चल रही है, ये देश अब घुसपैठियों को ज्यादा नहीं झेल सकता।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भाजपा जो संकल्प लेती है वह सिद्ध करके दिखाती है। इसका ताजा प्रमाण हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा है। अपने संबोधन के शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोलकाता जैसे हमारे शहर भारत के इतिहास और हमारे भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान है। आज जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है तब दमदम, कोलकाता इन शहरों की भूमिका बहुत बड़ी है... ये आयोजन इस बात का प्रमाण है कि आज का भारत अपने शहरों का कैसे कायाकल्प कर रहा है।'
उन्होंने मेट्रो सेवा को लेकर कहा कि 2014 से पहले देश में सिर्फ 250 किलोमीटर मेट्रो रूट था, आज देश में मेट्रो रूट बढ़कर 1,000 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है, कोलकाता में भी मेट्रो का विस्तार हुआ है। कोलकाता मेट्रो में 7 नए स्टेशन जोड़े जा रहे हैं, ये सारे काम कोलकाता के लोगों की इज ऑफ लिविंग को बढ़ाने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं ऐसे समय में कोलकाता आया हूं जब दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुमारटोली में मां दुर्गा की प्रतिमा बन रही है, बड़ा बाजार से लेकर पार्क स्ट्रीट तक, कोलकाता को नए रंगों और भव्यता से सजाया जा रहा है। जब आस्था और उत्साह के साथ विकास का उत्सव भी जुड़ जाता है, तो खुशी दोगुनी हो जाती है।'